रांची: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ विभिन्न मजदूर संगठनों ने 8 जनवरी को भारत बंद का ऐलान किया है. इसी कड़ी में तमाम मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों ने बंदी के पूर्व संध्या पर रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर जमकर प्रदर्शन किया.
विभिन्न कल कारखानों को बंद करने के खिलाफ साथ ही केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में विभिन्न मजदूर संगठन ने 8 जनवरी को देशव्यापी बंद का आह्वान किया है. बंद को सफल बनाने के उद्देश्य से मजदूर संगठनों ने समान विचारधारा वाले छात्र संगठनों के अलावे अन्य सामाजिक संगठनों से भी शामिल होने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें:- JNU के पूर्व छात्रों ने अल्बर्ट एक्का चौक के समक्ष किया प्रदर्शन, पीएम और गृह मंत्री पर जमकर बोला हमला
बंदी की पूर्व संध्या पर राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर मजदूर संगठन के प्रतिनिधियों ने प्रदर्शन किया. इस मौके पर एक बार फिर मोदी सरकार को मजदूर विरोधी बताया गया, वहीं आम लोगों से भी इस बंद को सफल बनाने के लिए अपील की गयी है.