रांची: जन्माष्टमी के अवसर पर रांची में दही हांडी की धूम रहती है अल्बर्ट एक्का चौक के अलावे मोरहाबादी मैदान में भी कृष्ण जन्म महोत्सव और दही हांडी मनाया जाता है. दही प्रतियोगिता को लेकर अभी से ही उत्साह चरम सीमा पर है. इस बार दही हांडी प्रतियोगिता के माध्यम से आयोजक समिति ने कार्यक्रम में कटौती कर देश में आए बाढ़ पीड़ितों को सहायता राशि भी देंगे. मोराबादी मैदान में होने वाले ऐतिहासिक दहीहंडी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन उपस्थित रहेंगे. इसके साथ ही खेल जगत के कई खिलाड़ी भी मौजूद होंगे, प्रतियोगिता में महिला और पुरुष दोनो हिस्सा लेंगी.
पुरुषों को जहां 20 फीट की ऊंचाई में मटकी तोड़नी होती है तो वहीं महिलाओं के लिए 17 फीट की ऊंचाई तय की जाती है. आयोजक समिति ने कहा कि दूर-दराज के लोग भी अगर इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते है तो उसके लिए आवेदन दे सकते है. इस प्रतियोगिता के पुरुष विजेता टीम को 75000 रुपए दिए जाएंगे तो वहीं महिला विजेता टीम को इस बार 31000 रुपए दिए जाएंगे. आयोजक समिति ने बरसात को देखते हुए बैठने के लिए उचित व्यवस्था की गई है, ताकि लोग आराम से बैठकर मटकी तोड़ प्रतियोगिता का आनंद ले सके.