रांची: विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से राजनीतिक दलों में जॉइनिंग का दौर लगातार जारी है. इसी क्रम में शुक्रवार को झारखंड की ऐतिहासिक सोहराई कला की जानकार जयश्री इंदवार ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.
सोहराई कला की जानकार जयश्री इंदवार झारखंड में सोहराई कला के प्रमोशन को लेकर काफी लंबे समय से काम कर रही हैं. साथ ही युवतियों और महिलाओं को इस कला का प्रशिक्षण भी देती रही हैं. शुक्रवार को प्रदेश बीजेपी हेडक्वार्टर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने इंदवार को पार्टी की सदस्यता दिलवाई. इस मौके पर दीपक प्रकाश ने कहा कि समाज के हर वर्ग के लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. इससे यह बात स्पष्ट है कि बीजेपी की एक्सेप्टेंस सबसे अधिक है. उन्होंने कहा कि इंदवार अपने कई छात्रों के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर रही हैं, इससे पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी.
ये भी पढ़ें- थर्ड फेज के नॉमिनेशन की तैयारियां पूरी, 16 नवंबर से शुरू होगा नामांकन
वहीं, पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद जयश्री इंदवार ने कहा कि मौजूदा बीजेपी सरकार आने के बाद से महिलाएं काफी सशक्त हुई हैं, खासकर कला क्षेत्र में काम कर रही महिलाओं को रोजगार के मौके मिले हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने पहल करते हुए सरकारी और गैर सरकारी भवनों में सोहराई कला का प्रदर्शन शुरू किया, जिससे इस कला से जुड़े लोगों को रोजगार मिला है.