रांची: शहर के चुटिया थाना क्षेत्र के अमरावती कॉलोनी में शनिवार को एक युवक ने अपनी पत्नी की हथौड़ा से मारकर हत्या कर दी थी. रविवार को महिला का अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें हत्यारा पति भी शामिल हुआ और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. हालांकि पुलिस का दावा है, कि उसे गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढे़ं: बेरहमीः पति ने हथौड़े से मारकर ली पत्नी की जान
क्या है पूरा मामला
शनिवार की दोपहर बसंत नायक नाम के शख्स ने अपनी पत्नी रेखा देवी की हथौड़ा से मारकर हत्या कर दी थी. उसके बाद वह मौके से फरार हो गया था. पुलिस को इस बात की भी सूचना मिली है कि बसंत नायक अपनी पत्नी के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ था, लेकिन इस बात का सत्यापन किया जाना बाकी है. हत्याकांड की वजह जानने के लिए पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है. शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने बताया है, कि अचानक उसका दिमाग अपनी पत्नी को लेकर खराब हो गया था. इसी वजह से उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी.
आरोपी के बेटे ने पिता के खिलाफ की शिकायत
पूछताछ के दौरान बसंत नायक पुलिस के सामने कई बार खामोश भी हो जा रहा था और किसी सवाल का जवाब नहीं दे रहा था. उसने पूछताछ में यह भी बताया है, कि वह अपनी पत्नी के बाद खुद को भी मारना चाहता था. उसने आत्महत्या की कोशिश भी की, लेकिन बाद में वह हिम्मत नहीं जुटा सका. पुलिस उससे सोमवार को भी हत्या के बिंदु पर पूछताछ करेगी. इधर पुलिस ने रविवार को मृतक के बेटे की शिकायत पर केस भी दर्ज कर लिया है, जिसमें उसने अपने पिता पर ही हत्या का आरोप लगाया है.
इसे भी पढे़ं: पत्नी का कत्ल फिर आत्महत्या, जानिए वजह
पत्नी को जहर देकर मारने की कोशिश की, फिर हथौड़ा से मार डाला
आरोपी बसंत ने अपनी पत्नी रेखा देवी को जहर देकर मारने का प्रयास किया और बाद में हथौड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी. इस घटना के बाद आरोपी ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन फंदा टूट जाने के बाद वह घर से बाइक लेकर भाग गया. जानकारी के अनुसार हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए आरोपी ने पूरी तैयारी की थी. इस वजह से उसने अपनी बेटी और बेटों को हत्याकांड को अंजाम देने के पहले बाहर भेज दिया था.