रांचीः राजधानी में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं. वो वारदात को अंजाम देने में जरा भी नहीं हिचकते. रांची के नगड़ी इलाके मे आपराधिक वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई. लेकिन महिला के हल्ला मचाने की वजह से अपराधी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाया. लोगों को देख वो वहां से भाग निकला.
ये भी पढ़ेंः अब अपराधियों की हर गतिविधि पर रांची पुलिस की रहेगी पैनी नजर, विशेष सॉफ्टवेयर से होगी निगरानी
राजधानी से सटे नगड़ी थाना क्षेत्र के नयासराय रिंग रोड तलाब के पास एक ऑटो में बैठ कर एक महिला अपने घर जा रही थी. महिला को जगन्नाथपुर जाना था. लेकिन वो उधर ना जाकर रिंग रोड की तरफ जाने लगा. महिला ने इसका विरोध किया. फिर भी ड्राइवर ने ऑटो को नहीं रोका. जिसके बाद महिला शोर मचाने लगी. महिला को चिल्ताते देख ऑटो वाले ने चलती गाड़ी से उसे सड़क पर फेंक दिया. जिस देख आस-पास के लोग महिला के पास आए और उसे उठाया. वहीं महिला को फेंकने के बाद ऑटो ड्राइवर फरार हो गया.
सड़क पर फेंके जाने से महिला काफी चोटें लगी हैं. जिससे वो बेहोश हो गई. मौके पर आस-पास के लोगों ने महिला को उठाया और पुलिस को फोन किया. जिसके बाद हाईवे पेट्रोलिंग-4 के जवान घटनास्थल पर पहुंचे. घायल महिला को 108 एंबुलेस से कटहल मोड़ स्थित रिंची हॉस्पिटल पहुंचाया. जिसके बाद पुलिस ऑटो वाले की छानबीन में जुटी है.