रांची: विधायकों को उनके कोष से कोरोना संकट में खर्च करने के लिए दिए गए 25 लाख की राशि में बढ़ोतरी की मांग होने लगी है. पहले जहां विपक्ष के बीजेपी विधायकों ने इस राशि को बढ़ाने की मांग की थी, तो वहीं अब खिजरी के विधायक राजेश कच्छप ने राज्य सरकार से इस राशि की बढ़ोतरी की मांग की है. उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम से मुलाकात कर इन बातों की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें-नीरज पांडेय ने 'स्पेशल ओप्स' के दूसरे सीजन का दिया संकेत
खिजरी के विधायक राजेश कच्छप का मानना है कि लगातार प्रवासी मजदूर बड़ी संख्या में वापस लौट रहे हैं. ऐसे में सभी को सहायता मिले, इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. इसके साथ ही जनप्रतिनिधि के माध्यम से जो सहायता मिलनी है, उससे कोई भी अछूता ना रहे. नहीं तो यह प्रवासी मजदूरों के साथ नाइंसाफी होगी. ऐसे में उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार को खर्च की राशि बढ़ानी चाहिए. उन्होंने कहा कि विधायकों की मांग के अनुसार इस पर विचार किया जाना चाहिए, ताकि प्रवासी मजदूरों और उस विधानसभा क्षेत्र की जनता को कोरोना संकट के दौरान उचित मदद मिल सके.