पटनाः भोजपुरी सिनेमा के बेजोड़ एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का नया वीडियो सॉन्ग ‘मार के मुसुकिया’ (Maar Ke Musukiya) रिलीज किया गया है. जो उनकी फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ (Raja Ki Aayegi Baaraat) का है. इसमें खेसारी की को-एक्ट्रेस सुदीक्षा झा हैं, जिनके साथ वो भरपूर रोमांस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को थोड़ी ही देर में करीब डेढ़ लाख व्यूज भी मिल चुके हैं.
ये भी पढे़ंः अक्षरा के पातर कमरिया पर फिदा हुए निरहुआ, वायरल हुआ गाना
एसआरके म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर जारीः ये वीडियो सॉन्ग एसआरके म्यूजिक के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है. गाने में एक्टर अपनी को-एक्ट्रेस सुदीक्षा झा की खूबसूरती की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. और बता रहे हैं कि वो कैसे उनके प्यार में पड़ गए हैं. इनकी कमाल की रोमांटिक कैमिस्ट्री दर्शकों का दिल जीत रही है. यही तो वजह है कि लोग गाने को बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं. इसके बोल और म्यूजिक इतना प्यारा है कि इसे सुनने से एक बार में मन नहीं भरेगा.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
दिल में दस्तक रहा सॉन्गः गाने को खेसारी लाल यादव के साथ आरोही ने गाया है. दोनों की आवाज में इतनी मिठास है कि ये सीधे दिल में दस्तक दे रहा है. इसका म्यूजिक ओम झा ने दिया है और लिरिक्स श्याम देहाती ने लिखे हैं. डायरेक्टर लाल बाबू पंडित हैं. प्रोड्यूसर सुरेंद्र प्रसाद हैं. फिल्म का निर्माण प्रकृति फिल्म्स के बैनर तले किया गया है. कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं. उन्होंने कमाल की कोरियोग्राफी की है. इसके अलावा अगर फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ की स्टारकास्ट की बात जाए तो इसमें खेसारी के साथ सुदीक्षा झा, संयुक्ता रॉय, संजय पांडे, अनूप अरोड़ा, अमित शुक्ला, पप्पू यादव, दीपक सिन्हा, संजय वर्मा, वीना पांडे और मनोज सिंह जैसे कालाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देने वाले हैं.