ETV Bharat / state

कोडरमा में आज सीएम हेमंत सोरेन करेंगे खतियानी जोहार यात्रा के दूसरे चरण का आगाज

सीएम हेमंत सोरेन के खतियान जोहार यात्रा का दूसरा चरण मंगलवार को कोडरमा से शुरू होगा. सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मंगलवार को सीएम हेमंत सोरेन सोरेन बांगीटांड में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे कोडरमा और गिरिडीह जिले के लोगों को ढिबरा, माइका उद्योग को पुनर्जीवित करने संबंधी सौगात दे सकते हैं.

Khatian Yatra of CM Hemant Soren in Koderma
सीएम हेमंत सोरेन ( फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 7:30 AM IST

Updated : Jan 17, 2023, 7:43 AM IST

रांची: पहले चरण की सफलता को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की खतियानी जोहार यात्रा का दूसरा चरण मंगलवार को कोडरमा से शुरू हो रहा है. इस बाबत कोडरमा में सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. सीएम हेमंत सोरेन की खतियान जोहार यात्रा के लिए प्रशासन भी काफी गंभीर और सजग दिख रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का हेलीकॉप्टर पहले कोडरमा के जेजे कॉलेज में उतरेगा. यहां से सीएम हेमंत सोरेन सड़क मार्ग से कोडरमा के बागीटांड़ स्टेडियम पहुंचेंगे. यहां वे लोगों को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें: कोडरमा से शुरू होगा मुख्यमंत्री खतियानी जोहार यात्रा का दूसरा चरण, जानें क्या है प्रोग्राम

बागीटांड़ स्टेडियम में भव्य स्टेज और पंडाल: कोडरमा के बागीटांड़ स्टेडियम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम को लेकर बड़ा स्टेज बनाया गया है. भव्य पंडाल का निर्माण भी कराया गया है. जहां करीब 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा पूरे शहर में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बैनर, पोस्टर और कटआउट्स लगाए गए हैं. शहर में कई जगहों पर तोरण द्वार का निर्माण कराया गया है. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं और नेताओं में गजब का उत्साह नजर आ रहा है. पार्टी की ओर से भी जोर-शोर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के स्वागत की तैयारी की गई है.

सीएम अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगेः मुख्यमंत्री के कोडरमा आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां भी लगभग पूरी कर ली गई हैं. कोडरमा के उपायुक्त आदित्य रंजन ने इस बारे में पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की और कार्यक्रम की रूप-रेखा तैयार की. खतियानी जोहार यात्रा के बाद मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे. इस दौरान वे उन्हें सरकार का विजन भी बताएंगे. बैठक के बाद सीएम हेमंत सोरेन सर्किट हाउस में लंच करेंगे. कोडरमा में लंच के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का काफिला गिरिडीह के लिए रवाना हो जाएगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 18 जनवरी को गिरिडीह में खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

रांची: पहले चरण की सफलता को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की खतियानी जोहार यात्रा का दूसरा चरण मंगलवार को कोडरमा से शुरू हो रहा है. इस बाबत कोडरमा में सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. सीएम हेमंत सोरेन की खतियान जोहार यात्रा के लिए प्रशासन भी काफी गंभीर और सजग दिख रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का हेलीकॉप्टर पहले कोडरमा के जेजे कॉलेज में उतरेगा. यहां से सीएम हेमंत सोरेन सड़क मार्ग से कोडरमा के बागीटांड़ स्टेडियम पहुंचेंगे. यहां वे लोगों को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें: कोडरमा से शुरू होगा मुख्यमंत्री खतियानी जोहार यात्रा का दूसरा चरण, जानें क्या है प्रोग्राम

बागीटांड़ स्टेडियम में भव्य स्टेज और पंडाल: कोडरमा के बागीटांड़ स्टेडियम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम को लेकर बड़ा स्टेज बनाया गया है. भव्य पंडाल का निर्माण भी कराया गया है. जहां करीब 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा पूरे शहर में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बैनर, पोस्टर और कटआउट्स लगाए गए हैं. शहर में कई जगहों पर तोरण द्वार का निर्माण कराया गया है. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं और नेताओं में गजब का उत्साह नजर आ रहा है. पार्टी की ओर से भी जोर-शोर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के स्वागत की तैयारी की गई है.

सीएम अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगेः मुख्यमंत्री के कोडरमा आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां भी लगभग पूरी कर ली गई हैं. कोडरमा के उपायुक्त आदित्य रंजन ने इस बारे में पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की और कार्यक्रम की रूप-रेखा तैयार की. खतियानी जोहार यात्रा के बाद मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे. इस दौरान वे उन्हें सरकार का विजन भी बताएंगे. बैठक के बाद सीएम हेमंत सोरेन सर्किट हाउस में लंच करेंगे. कोडरमा में लंच के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का काफिला गिरिडीह के लिए रवाना हो जाएगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 18 जनवरी को गिरिडीह में खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

Last Updated : Jan 17, 2023, 7:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.