रांची: झारखंड के कस्तूरबा गांधी विद्यालय के अंशकालिक शिक्षक-शिक्षिकाओं ने एक बार फिर चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति बनाई है. इसी कड़ी में कस्तूरबा गांधी विद्यालय के कई शिक्षक बैठक कर अपनी समस्याओं के संबंध में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को अवगत कराने की तैयारी की है.
झारखंड के कस्तूरबा गांधी विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं को फिलहाल, घंटे के हिसाब से वेतन दिया जाता है. कस्तूरबा के शिक्षक काफी लंबे समय से विद्यालय में पढ़ा रहे हैं, लेकिन उन्हें उचित मानदेय नहीं दिया जा रहा है. लगातार इस मांग को लेकर कस्तूरबा के शिक्षक आंदोलनरत रहे हैं, लेकिन इनकी मांगों पर अब तक किसी ने ध्यान नहीं दिया है. जिसको लेकर रविवार को राज्य के कई कस्तूरबा शिक्षकों ने रांची में बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की है.
और पढ़ें- चाईबासा: 34वां ऑल इंडिया रेलवे बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप संपन्न, 117 प्रतिभागी हुए शामिल
आंदोलन की राह पर निकलेंगे शिक्षक
एक बार फिर कस्तूरबा गांधी विद्यालय के शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की है. रांची में एक बैठक कर शिक्षकों ने निर्णय लिया है कि सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराएंगे. शिक्षकों का कहना है कि समय पर वेतन नहीं मिलने से काफी परेशानी होती है. ऐसे में वह बच्चों को कैसे सही शिक्षा दे पाएंगे. कस्तूरबा के शिक्षकों का यह भी कहना है कि उनकी सेवा अवधि बढ़ाई जाए, घंटी आधारित वेतन दिए जाने से कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इस पर भी सरकार उचित निर्णय ले और जल्द से जल्द इन व्यवस्थाओं में सुधार करे.