रांचीः स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन लिमिटेड के धुर्वा स्थित एफएफपी भवन में नई वैकेंसी की अफवाह के बाद वहां सैकड़ों लोगों का हर रोज तांता लग रहा है. जबकि हकीकत ये है कि स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन लिमिटेड एक KARTA कार्य और रोजगार तकनीक आधार नाम से एप की शुरुआत 2 अक्टूबर से करने जा रही है. जिसमें निबंधन के लिए आमंत्रित किया गया है.
KARTA एप के माध्यम से आम लोगों के दैनिक जीवन में आए दिन कारपेंटर, पेंटर, रसोईया, लॉन्ड्रीमैन, वासर मैन, मिल्कमैन, हाउसकीपिंग सर्विसेज, सफाईकर्मी, सुरक्षा गार्ड, इलेक्ट्रीशियन इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, पलंबर, राजमिस्त्री जैसे लोगों की जरूरत को पूरी की जाएगी और एप संचालक सर्विस प्रोवाइड करने पर कुछ राशि दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमत का असर, लोगों की जेब पर पड़ रही है महंगाई की मार
दरअसल, राजधानी में संगठित और असंगठित क्षेत्रों में कार्य कर रहे कुशल और अर्द्ध कुशल कामगारों को दैनिक रोजगार मिल सके और उन्हें चौक चौराहों पर इंतजार न करना पड़े, इसके लिए छोटे-छोटे कामों को पूरा करने के मकसद से शहर के उसी क्षेत्र के मैकेनिक स्पेशलिस्ट को खोजने की मशक्कत दूर करने की तैयारी रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड कर रही है. इस एप के जरिए आम लोगों को इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी और काम ढूंढने वालों को सड़क के चौक चौराहों पर घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा.