ETV Bharat / state

कानपुर: विकास दुबे के खजांची जय वाजपेयी पर नगर निगम ने कसा शिकंजा - हाउस और वाटर टैक्स

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में जय वाजपेयी पर नगर निगम ने शिकंजा कसा है. 50 लाख से अधिक के हाउस टैक्स और वाटर टैक्स भुगतान को लेकर महापौर प्रमिला पांडेय ने जय वाजपेयी की सभी संपत्तियों की फाइल तलब की है.

kanpur municipal corporation took action against jai vajpayee
जय वाजपेयी पर शिकंजा
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 5:03 AM IST

कानपुर: जिले में विकास दुबे के खजांची जय वाजपेयी पर नगर निगम ने शिकंजा कस दिया है. महापौर प्रमिला पांडेय ने जय वाजपेयी की सभी संपत्तियों की फाइल तलब की है. अनुमान के मुताबिक जय वाजपेयी पर 50 लाख से अधिक का हाउस टैक्स और वाटर टैक्स भुगतान बकाया है. अपने प्रभाव के चलते जय वाजपेयी ने नगर निगम और जल संस्थान का टैक्स सालों से जमा नहीं किया था. मामले को लेकर महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा कि जिन अफसरों ने जय वाजपेयी की मदद की है, उनसे भी जवाब मांगा जाएगा.

इसे भी पढे़ं:- नोएडा में इमारत धराशायी, पांच लोगों को बचाया गया

50 लाख से अधिक का टैक्स बाकी
एक अनुमान के मुताबिक जय वाजपेयी पर 50 लाख से अधिक का टैक्स बकाया है. जय वाजपेयी की पहचान विकास दुबे के खजांची के रूप में हुई थी. विकास दुबे जय वाजपेयी के जरिए ही कानपुर महानगर और आसपास के जिलों में जमीन की खरीद-फरोख्त और ब्याज का धंधा चलाता था. जय वाजपेयी पर आरोप है कि उसने विकास दुबे के भागने में भी मदद की थी.

कानपुर: जिले में विकास दुबे के खजांची जय वाजपेयी पर नगर निगम ने शिकंजा कस दिया है. महापौर प्रमिला पांडेय ने जय वाजपेयी की सभी संपत्तियों की फाइल तलब की है. अनुमान के मुताबिक जय वाजपेयी पर 50 लाख से अधिक का हाउस टैक्स और वाटर टैक्स भुगतान बकाया है. अपने प्रभाव के चलते जय वाजपेयी ने नगर निगम और जल संस्थान का टैक्स सालों से जमा नहीं किया था. मामले को लेकर महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा कि जिन अफसरों ने जय वाजपेयी की मदद की है, उनसे भी जवाब मांगा जाएगा.

इसे भी पढे़ं:- नोएडा में इमारत धराशायी, पांच लोगों को बचाया गया

50 लाख से अधिक का टैक्स बाकी
एक अनुमान के मुताबिक जय वाजपेयी पर 50 लाख से अधिक का टैक्स बकाया है. जय वाजपेयी की पहचान विकास दुबे के खजांची के रूप में हुई थी. विकास दुबे जय वाजपेयी के जरिए ही कानपुर महानगर और आसपास के जिलों में जमीन की खरीद-फरोख्त और ब्याज का धंधा चलाता था. जय वाजपेयी पर आरोप है कि उसने विकास दुबे के भागने में भी मदद की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.