देवघर: विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर सभी दलों के नेता अपनी-अपनी तैयारी में जुट गए हैं. शुक्रवार को जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी भी चुनाव में अपनी पार्टी को मजबूत करने संताल पहुंचे. उन्होंने परिसदन में प्रेस वार्ता कर कई जानकारियां दी.
बाबूलाल मरांडी ने बताया कि 25 अक्टूबर को रांची के धुर्वा मैदान में जनादेश समागम का आयोजन किया जा रहा है, जहां भारी संख्या में जेवीएम के कार्यकर्ता भी पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि समागम आयोजन में झारखंड की वर्तमान सरकार की विफलता और पार्टी के सिद्धांतों के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें:- जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने बिरसा मुंडा कारागार में की बंधु तिर्की से मुलाकात, गिरती स्वास्थ्य पर जताई चिंता
जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी की मानें तो झारखंड में जब से रघुवर सरकार बनी है. तब से 20 से ज्यादा गरीब की भूख से मौत हो गई है, तो कई किसानों ने आत्महत्या कर ली है, जो सरकार के लिए शर्म की बात है. उन्होंने राज्य सरकार को बेरोजगारी और पलायन को लेकर भी घेरा.