ETV Bharat / state

प्रत्याशियों के नाम की नहीं हुई घोषणा, जेवीएम सुप्रीमो को टिकट ना मिलने वाले सत्ता पक्ष और विपक्ष के उम्मीदवारों का है इंतजार

author img

By

Published : Nov 7, 2019, 11:12 PM IST

झारखंड विकास मोर्चा की ओर से अभी तक पहले और दूसरे फेज के चुनाव के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की गई है. आए आवेदनों की स्क्रूटनी के बाद चुनाव समिति के लोगों से पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी एक-एक कर बैठक कर रहे हैं, ताकि सही उम्मीदवार का चयन किया जा सके.

जेवीएम में प्रत्याशियों के नाम की नहीं हुई घोषणा

रांची: झारखंड विकास मोर्चा 81 विधानसभा सीट के प्रत्याशियों के चयन के लिए रायशुमारी खत्म कर चुकी है, लेकिन अभी तक पहले और दूसरे फेज के चुनाव के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा पार्टी की ओर से नहीं किया गया है. गुरुवार को प्रत्याशियों के चयन के लिए बने चुनाव समिति के साथ पार्टी सुप्रीमो वन टू वन बैठक कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

सही उम्मीदवार का चयन
झारखंड विकास मोर्चा के 5 और 6 नवंबर को तय कार्यक्रम के तहत सभी जिलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ सही उम्मीदवार के चयन के लिए रायशुमारी की गई है, जिसमें 81 विधानसभा सीट के लिए आए आवेदनों पर विचार किया गया है. वहीं, आए आवेदनों की स्क्रूटनी के बाद चुनाव समिति के लोगों से पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी एक-एक कर बैठक कर रहे हैं, ताकि सही उम्मीदवार का चयन किया जा सके.

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर ओम माथुर के घर अहम बैठक, सीएम रघुवर दास सहित अन्य नेता मौजूद

महागठबंधन के स्वरूप की घोषणा
आलम यह है कि जेवीएम पार्टी कार्यालय में नेताओं और कार्यकर्ताओं का हुजूम लगा हुआ है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि विपक्ष के महागठबंधन के स्वरूप की घोषणा और सीट शेयरिंग के ऐलान के बाद ही जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी अपना पत्ता खोलेंगे. राजनीतिक गलियारों में चर्चा यह भी है कि जिन उम्मीदवारों को टिकट नहीं मिलेगा चाहे वह सत्ता पक्ष के हों या विपक्ष के उनका भी जेवीएम इंतजार कर रहा है.

रांची: झारखंड विकास मोर्चा 81 विधानसभा सीट के प्रत्याशियों के चयन के लिए रायशुमारी खत्म कर चुकी है, लेकिन अभी तक पहले और दूसरे फेज के चुनाव के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा पार्टी की ओर से नहीं किया गया है. गुरुवार को प्रत्याशियों के चयन के लिए बने चुनाव समिति के साथ पार्टी सुप्रीमो वन टू वन बैठक कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

सही उम्मीदवार का चयन
झारखंड विकास मोर्चा के 5 और 6 नवंबर को तय कार्यक्रम के तहत सभी जिलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ सही उम्मीदवार के चयन के लिए रायशुमारी की गई है, जिसमें 81 विधानसभा सीट के लिए आए आवेदनों पर विचार किया गया है. वहीं, आए आवेदनों की स्क्रूटनी के बाद चुनाव समिति के लोगों से पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी एक-एक कर बैठक कर रहे हैं, ताकि सही उम्मीदवार का चयन किया जा सके.

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर ओम माथुर के घर अहम बैठक, सीएम रघुवर दास सहित अन्य नेता मौजूद

महागठबंधन के स्वरूप की घोषणा
आलम यह है कि जेवीएम पार्टी कार्यालय में नेताओं और कार्यकर्ताओं का हुजूम लगा हुआ है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि विपक्ष के महागठबंधन के स्वरूप की घोषणा और सीट शेयरिंग के ऐलान के बाद ही जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी अपना पत्ता खोलेंगे. राजनीतिक गलियारों में चर्चा यह भी है कि जिन उम्मीदवारों को टिकट नहीं मिलेगा चाहे वह सत्ता पक्ष के हों या विपक्ष के उनका भी जेवीएम इंतजार कर रहा है.

Intro:रांची.झारखंड विकास मोर्चा 81 विधानसभा सीट के प्रत्याशियों के चयन के लिए रायशुमारी खत्म कर चुकी है। लेकिन अब तक पहले और दूसरे फेज के चुनाव के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा पार्टी द्वारा नहीं किया गया है। बल्कि गुरुवार को प्रत्याशियों के चयन के लिए बने चुनाव समिति के साथ पार्टी सुप्रीमो वन टू वन बैठक कर रहे हैं।



Body:झारखंड विकास मोर्चा के 5 और 6 नवंबर को तय कार्यक्रम के तहत सभी जिलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ सही उम्मीदवार के चयन के लिए रायशुमारी की गई है। जिसमें 81 विधानसभा सीट के लिए आए आवेदनों पर विचार किया गया है। वहीं आए आवेदनों की स्कूटनी के बाद चुनाव समिति के लोगों से पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी एक-एक कर बैठक कर रहे हैं। ताकि सही उम्मीदवार का चयन किया जा सके।
Conclusion:आलम यह है कि जेवीएम पार्टी कार्यालय में नेताओं और कार्यकर्ताओं का हुजूम लगा हुआ है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि विपक्ष के महागठबंधन के स्वरूप की घोषणा और सीट शेयरिंग के ऐलान के बाद ही जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी अपना पत्ता खोलेंगे। साथ ही राजनीतिक गलियारों में चर्चा यह भी है कि जिन उम्मीदवारों को टिकट नहीं मिलेगा। चाहे वह सत्ता पक्ष के हो या विपक्ष के उनका भी जेवीएम इंतजार कर रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.