रांचीः झारखंड विकास मोर्चा भी अब पुरजोर तरीके से जनता के बीच जाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने में जुट गया है. इसी कड़ी में सोमवार को विधानसभा के सभागार में जेवीएम की तरफ से सोशल मीडिया वर्कशॉप का आयोजन किया गया, लेकिन कार्यक्रम शुरू होते ही वहां बत्ती गुल हो गई. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल की लाइट में वर्कशॉप संपन्न कराया. पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने इस दौरान सभा को संबोधित किया.
जानकारी के अनुसार झारखंड विकास मोर्चा सोशल मीडिया से चुनाव प्रचार के लिए सोशल मीडिया टीम का सहारा ले रही है. इसकी शुरुआत 25 सितंबर को आयोजित जेवीएम के समागम कार्यक्रम में हुई थी. सोशल मीडिया के प्रयोग को लेकर पार्टी ने इसपर वर्कशॉप का आयोजन किया. कार्यक्रम शुरू होते ही वहां बत्ती गुल हो गई और जब तक जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने लोगों को संबोधित किया, तब तक बिजली नहीं आई. आलम यह था कि वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल की लाइट में वर्कशॉप संपन्न कराया. विधानसभा परिसर के अंदर लगभग 45 मिनट तक बिजली बाधित रही.
ये भी पढ़ें- DSP पहुंचे राबड़ी आवास तब बनी बात, रात 1 बजे घर में मिला ऐश्वर्या को प्रवेश
वहीं, जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वर्तमान समय में नई तकनीक का इस्तेमाल सभी वर्ग कर रहे हैं. ऐसे में पार्टी भी अपनी नीति सिद्धांतों और बातों को जनता के बीच पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का बढ़-चढ़कर इस्तेमाल करेगी. जिससे आम लोगों तक पार्टी की विचारधारा पहुंच सके. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल राजनीतिक पार्टियां कर रही हैं. उन्होंने नई तकनीक अपनाने को बेहद जरूरी बताया और विधानसभा चुनाव की तैयारी में भी सोशल मीडिया का सहारा लेने की बात कही.