रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए जेवीएम ने 37 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट मंगलवार को जारी कर दी है. जिसमें हटिया विधानसभा क्षेत्र से जेवीएम ने पार्टी की महिला मोर्चा अध्यक्ष शोभा यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है.
हटिया विधानसभा क्षेत्र से जेवीएम महिला मोर्चा की अध्यक्ष शोभा यादव पर पार्टी ने भरोसा जताया है. मंगलवार को जारी जेवीएम उम्मीदवारों की दूसरी सूची में हटिया विधानसभा सीट से शोभा यादव को प्रत्याशी बनाया गया है. पार्टी से टिकट मिलने के बाद शोभा यादव ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस बार हटिया कि जनता बदलाव के मूड में है और जिस तरह से इस बार पूरे राज्य में बदलाव की हवा चली है, उससे बाबूलाल मरांडी की सरकार बननी तय है. इस दौरान शोभा यादव ने कहा कि हटिया, जेवीएम की सीटिंग सीट रही है और पिछले बार भी इस सीट से जेवीएम की ही जीत हुई थी, लेकिन वर्तमान विधायक नवीन जायसवाल ने जनता को धोखा देते हुए अपनी पार्टी बदल ली.
ये भी पढ़ें:- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: लोहरदगा विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने किया नामांकन
वहीं, शोभा यादव के प्रत्याशी चुने जाने के बाद जेवीएम समर्थकों में खुशी की लहर देखी जा रही है. पार्टी की ओर से नाम का ऐलान होते ही समर्थक मिठाई और फूल-माला के साथ अपने प्रत्याशी से मिलने पार्टी कार्यालय पहुंचने लगे थे. इस दौरान शोभा यादव ने कहा कि हटिया विधानसभा क्षेत्र में जिन कामों को पार्टी छोड़कर भागे विधायक ने पूरा नहीं किया है, उसे पूरा करने का काम अब हम करेंगे. हटिया सीट हमेशा से जेवीएम के खाते में रही है, लेकिन दलबदलू नेताओं की वजह से पिछली बार पार्टी को नुकसान हुआ था. हटिया की जनता एक बार फिर बाबूलाल मरांडी के प्रति आस्था जताएगी और झारखंड में जेवीएम की सरकार बनाएगी.