सरायकेला: झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी पार्टियों ने जोर-शोर से अपना चुनावी अभियान शुरू कर दिया है. अपने चुनावी अभियान के तहत रविवार को झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी अपने जनादेश यात्रा के तहत सरायकेला पहुंचे. इस दौरान उन्होंने खरसावां में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.
शहीदों को दी श्रद्धांजली
जनादेश यात्रा कार्यक्रम के तहत खरसावां पहुंचे बाबूलाल मरांडी का जेवीएम जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल रैली निकाल स्वागत किया. अपने सरायकेला दौरे के दौरान बाबूलाल मरांडी ने सबसे पहले शहीद स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी, जिसके बाद विशाल जनसभा को संबोधित किया.
ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: डालटनगंज सीट से विधायक आलोक चौरसिया का रिपोर्ट कार्ड
सरकार किसानों के साथ कर रही है ठगी
जनसभा को संबोधित करते हुए पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने राज्य के रघुवर सरकार पर तीखा हमला किया. उन्होंने भाजपा सरकार के चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार महज 6 हजार रुपये देकर राज्य के किसानों का शोषण कर गरीब किसानों को ठगने का काम कर रही है. बाबूलाल मरांडी ने कहा की खनिज संपदा से परिपूर्ण होने के बाद भी आज कोल्हान के युवा दूसरे राज्यों में पलायन को मजबूर हैं जबकि सरकार रोजगार के अवसर देते मोमेंटम झारखंड जैसे कार्यक्रमों का जोर-शोर से प्रचार-प्रसार कर रही है.
ये भी पढ़ें- लोकसभा की तरह विधानसभा चुनाव में उतरेगा महागठबंधन, कांग्रेस त्याग करने को है तैयार: लाल किशोरनाथ शाहदेव
जेवीएम कार्यालय का उद्घाटन
जनसभा को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने लोगों से भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की. वहीं जनसभा के समापन के बाद जेवीएम सुप्रीमो ने खरसावां स्थित चांदनी चौक और कोलाबिरा में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया.