रांचीः झारखंड विकास मोर्चा महागठबंधन से अलग राह अपनाते हुए 81 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है. ऐसे में मंगलवार की दोपहर पार्टी ने 37 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की थी. वहीं, देर शाम पहले फेज के बचे 2 प्रत्याशियों के नाम की भी घोषणा कर दी है.
ये भी पढ़ें- BJP ने तीसरी बार धनबाद विधायक राज सिन्हा पर जताया भरोसा, ईटीवी भारत से की खास बातचीत
इसके तहत पहले फेज में गुमला विधानसभा सीट से राजनील तिग्गा और लातेहार से अमन कुमार भोगता को प्रत्याशी बनाया गया है. ऐसे में पार्टी ने जहां पहले फेज के चुनाव के लिए 9 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी, तो वहीं दूसरी सूची में 37 प्रत्याशियों और तीसरी सूची में बचे 2 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही जेवीएम ने कुल 48 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. बाकी बची हुई विधानसभा सीटों के लिए भी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा जल्द की जाएगी.