रांची: झारखंड के राज्यपाल महामहिम द्रौपदी मुर्मू से झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश हरीश चंद्र मिश्रा ने मुलाकात किया. झालसा को एक दिन में सर्वाधिक केस का निपटारा करने और एक दिन में सर्वाधिक पैसे संबंधी विवाद का निष्पादन कर पैसे का वितरण करने के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ इंडिया की ओर से दिए गए सर्टिफिकेट उन्हें दिया गया. इसके लिए राज्यपाल ने उन्हें बधाई दी.
यह भी पढ़ें. आंदोलन का 19वां दिन : दिल्ली बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर बैठे 40 किसान नेता
71वें संविधान दिवस के अवसर पर लोक अदालत वर्चुअल तरीके से आयोजित की गई थी. इसके बावजूद भी इस राष्ट्रीय लोक अदालत ने पिछले सभी लोक अदालत का रिकॉर्ड तोड़ दिया. उन्होंने प्रसन्नता से यह बताया कि पिछले बार जो लोक अदालत हुई थी और संविधान दिवस के अवसर पर जो लोक अदालत लगाया गया था, उन लोक अदालत ने जो एक दिन में केस के निपटारे, पैसे का वितरण और अनुकंपा के आधार पर जो नौकरी देनी है, उसके विवाद को निपटाते हुए उन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया था. उसी आधार पर झालसा के नाम से यह रिकॉर्ड दायर किया गया.
उन्होंने झालसा की टीम के साथ अन्य को भी इसमें सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया है, साथ ही झालसा के कार्य के लिए जो उन्हें इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में स्थान मिला है, उसके जो सर्टिफिकेट दिए गए हैं, वह उन्हें दिखाया गया. इस अवसर पर प्रधान सचिव, विधि विभाग संजय प्रसाद एवं सदस्य सचिव, झालसा मो. शाकिर भी उपस्थित थे.