रांची: रिम्स निदेशक कार्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी ने जूनियर डॉक्टर पर मारपीट का आरोप लगाया है. इसको लेकर मंगलवार को दर्जनों की संख्या में कर्मचारी अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और लिखित शिकायत की. कर्मचारियों ने लिखित शिकायत में आरोपी जूनियर डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़ेंःRIMS में हंगामाः मरीज की मौत पर परिजनों का बवाल, इलाज में लापरवाही और ब्लड के लिए पैसे मांगने का आरोप
पीड़ितकर्मी विद्यानंद मुंडा ने बताया कि जूनियर डॉक्टर विकास कुमार सोमवार की शाम निदेशक कार्यालय पहुंचे. एरियर से संबंधित बात की, जिसका मैंने जवाब दिया. आरोप है कि इसी दौरान जूनियर डॉक्टर बदसुलूकी करने लगा. आरोप है कि उसने कर्मचारी की पिटाई भी की.
सुरक्षित नहीं है कर्मचारी
अधीक्षक के पास पहुंचे कर्मचारियों ने कहा कि इसी तरह जूनियर डॉक्टर निदेशक कार्यालय और अन्य विभागों में कार्यरत कर्मियों के साथ मारपीट करेंगे, तो हम काम नहीं कर पाएंगे. इसलिए कर्मचारी एकजुट होकर अधीक्षक के पास शिकायत करने पहुंचे हैं.
दोषी पर होगी कार्रवाई
रिम्स के अधीक्षक डॉ. विवेक कश्यप ने कहा कि निदेशक कार्यालय में कार्यरत कर्मी की ओर से जूनियर डॉक्टर के खिलाफ लिखित शिकायत मिली है. इस मामले को गंभीरता से जांच कर दोषी डॉक्टर पर कार्रवाई की जाएगी.
आए दिन मारपीट की घटना
कर्मचारियों का कहना है कि रिम्स में जूनियर डॉक्टर आए दिन मारपीट की घटना को अंजाम देते हैं. जूनियर डॉक्टर कभी मरीज के परिजनों के साथ मारपीट करते हैं तो कभी कर्मियों के साथ. इसके बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही है.