रांचीः कोरोना वायरस के मद्देनजर 2 सप्ताह के लिए न्यायिक कार्यों से खुद को दूर रखने की अवधि पूरी होने के बाद जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता मंगलवार से पुनः न्यायिक कार्य में हिस्सा लेने के लिए रांची सिविल कोर्ट पहुंचे. हाई कोर्ट के दिशा-निर्देश पर जिस प्रकार सिविल कोर्ट में सुनवाई चल रही थी, उसी प्रकार मामले की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुरू हो गई है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड के 6 मीडिल स्कूल होंगे हाई स्कूल, चाईबासा के टाटा कॉलेज कॉलोनी स्कूल भी शामिल
बेवजह भीड़ नहीं लगाने की अपील
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शंभु अग्रवाल ने अधिवक्ताओं से कोर्ट परिसर में बेवजह भीड़ नहीं लगाने की अपील की है, जो अधिवक्ता फाइलिंग करने आते है, वह फाइलिंग कार्य करने के बाद कोर्ट परिसर में नहीं रुके. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार के दिशा निर्देश का सख्ती से पालन करना चाहिए. बता दें कि महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रांची सिविल कोर्ट में 6 मई से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले की सुनवाई हो रही है.