रांचीः नियोजन नीति में संशोधन के बाद एक बार फिर राज्य में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने वाली है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा रद्द की गई परीक्षाएं एक बार फिर नए सिरे से आयोजित की जाएगी. जेएसएससी विज्ञापन निकाल कर नए सिरे से आवेदन मांगने की तैयारी में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक 20 मार्च के बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जिसके लिए विज्ञापन प्रकाशित की जाएगी.
इन परीक्षाओं के लिए विज्ञापन निकाला जाएगाः झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2021, झारखंड डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2021, झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा 2022, झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग प्रतियोगिता परीक्षा 2022, तकनीकी /विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2022, झारखंड इंटरमीडिएट स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2022, झारखंड सचिवालय आशुलिपिक सेवा संवर्ग प्रतियोगिता परीक्षा 2022, झारखंड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा 2022, झारखंड स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2022, झारखंड मैट्रिक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2022, झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा 2022, झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2022
पहले से आयोग के पास जमा हैं करीब आठ लाख आवेदनः इन परीक्षाओं को लेकर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के पास पहले से ही करीब आठ लाख आवेदन जमा हैं. हाईकोर्ट से नियोजन नीति 2021 रद्द होने के कारण इन परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था. वहीं दो मार्च को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हुई कैबिनेट की बैठक में राज्य सरकार ने नियोजन नीति में मैट्रिक और इंटर झारखंड से पास होने की बाध्यता खत्म करने के अलावे क्षेत्रीय भाषाओं में हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत को शामिल करने के फैसले के बाद इन परीक्षाओं को फिर से आयोजित करने के लिए आयोग को नए सिरे से विज्ञापन निकालना होगा. जिसके तहत करीब 15000 नियुक्तियां होंगी. इसके अलावे हाई स्कूल शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जिसके तहत करीब 10 हजार शिक्षकों की नियुक्ति झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आने वाले समय में की जाएगी.