रांची: एक तरफ नियोजन नीति को लेकर राज्य में छात्र सड़कों पर हैं, वहीं दूसरी ओर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 2023 में होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा का कैलेंडर जारी करते हुए परीक्षा की संभावित तिथि और उसके परिणाम की तारीख भी घोषित कर दी है. आयोग द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार कुछ प्रतियोगिता परीक्षा जिनका विज्ञापन प्रकाशित हो चुका है, उनकी भी परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है. कुछ प्रतियोगिता परीक्षा ऐसे हैं जिनके विज्ञापन आने वाले समय में निकलने वाले हैं, उसकी भी संभावित तारीख जारी कर दी गई है.
ये भी पढ़ें-Employment policy in Jharkhand: नियोजन नीति बनाने में जुटी सरकार, जानिए क्या है तैयारी
इन परीक्षाओं के लिए निकाले जाएंगे विज्ञापनः जारी कैलेंडर के अनुसार मैट्रिक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के विज्ञापन जून 2023 के द्वितीय सप्ताह में निकाले जाएंगे, वहीं महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के विज्ञापन मई 2023 के तृतीय सप्ताह में निकलने की संभावना जताई गई है. इसी तरह उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का विज्ञापन अगले माह यानी मई 2023 के द्वितीय सप्ताह में निकलने की संभावना है. झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का भी विज्ञापन मई 2023 के प्रथम सप्ताह में निकाला जाएगा. इसी तरह झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का भी विज्ञापन मई 2023 के प्रथम सप्ताह में निकाला जाएगा.
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग का कैलेंडर
- झारखंड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 की परीक्षा जून 2023 के अंतिम सप्ताह में होगी और रिजल्ट अगस्त 2023 के द्वितीय सप्ताह में जारी होगी.
- स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 की परीक्षा जुलाई 2023 के द्वितीय सप्ताह में होगी और रिजल्ट सितंबर 2023 के प्रथम सप्ताह में प्रकाशित की जाएगी.
- झारखंड डिप्लोमा संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 की परीक्षा अगस्त 2023 के प्रथम सप्ताह में होगी और रिजल्ट अक्टूबर 2023 के द्वितीय सप्ताह में जारी किया जाएगा.
- झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 की परीक्षा सितंबर 2023 के प्रथम सप्ताह में होगी और रिजल्ट नवंबर 2023 के द्वितीय सप्ताह में जारी किया जाएगा.
- झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 की परीक्षा सितंबर 2023 के अंतिम सप्ताह में होगी और रिजल्ट नवंबर 2023 के तृतीय सप्ताह में.
- उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा 2023 की परीक्षा शारीरिक दक्षता परीक्षण जुलाई से सितंबर 2023 और लिखित परीक्षा नवंबर 2023 के प्रथम सप्ताह से दिसंबर 2023 के तृतीय सप्ताह में होगी.
- महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा 2023 की परीक्षा अगस्त 2023 के द्वितीय सप्ताह में होगी और रिजल्ट अक्टूबर 2023 के प्रथम सप्ताह में जारी की जाएगी.
- झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण सेवा के विभिन्न व्यवसाय में प्रशिक्षण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा 2023 की परीक्षा अगस्त 2023 के अंतिम सप्ताह में होगी और रिजल्ट अक्टूबर 2023 के तृतीय सप्ताह में जारी किया जाएगा.
- मैट्रिक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा 2023 की परीक्षा अक्टूबर 2023 के प्रथम सप्ताह में होगी और रिजल्ट दिसंबर 2023 के प्रथम सप्ताह में जारी की जाएगी.
- इंटरमीडिएट स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा 2023 की परीक्षा अगस्त 2023 के अंतिम सप्ताह में होगी और रिजल्ट दिसंबर 2023 के तृतीय सप्ताह में जारी की जाएगी.