ETV Bharat / state

JSLPS ने की पहल, राज्य के 9 हजार महिला किसानों को दिया जा रहा है शहद उत्पादन का प्रशिक्षण

झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी ने महिला सशक्तिकरण को लेकर पहल की है. राज्य के चार जिलों की महिलाओं को नई तकनीक से शहद का उत्पादन करने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

JSLPS giving honey production training to nine thousand women farmers of the state
JSLPS giving honey production training to nine thousand women farmers of the state
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 29, 2023, 9:21 PM IST

Updated : Aug 29, 2023, 9:35 PM IST

देखें वीडियो

रांचीः झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा महिला किसानों को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से मजबूत करने के लिए शहद उत्पादन से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. इसी के मद्देनजर मंगलवार को जेएसएलपीएस द्वारा राज्य के चार जिलों के नौ हजार महिला किसानों को नई तकनीक के माध्यम से मधु उत्पादन की विधि बताई गई. जिससे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं एक साल में लाखों रुपए तक कमा पाएंगी.

ये भी पढ़ेंः आदिवासियों के जीवन में वन धन विकास केंद्र ला रहा बदलाव, उपलब्ध करवाया जा रहा आउटलेट और बाजार

झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के अधिकारी विष्णु चरण परिदा ने बताया कि झारखंड के सुदूर ग्रामीण इलाकों में पारंपरिक रूप से फॉरेस्ट मधु का उत्पादन होता आ रहा है, लेकिन सही तकनीक और बाजार व्यवस्था की जानकारी नहीं होने की वजह से यह परंपरा विलुप्त होने के कगार पर पहुंच गई है. महिला किसानों को सशक्त बनाने के लिए जेएसएलपीएस ने राज्य के चार जिलों की महिला किसानों को विशेष ट्रेनिंग देते हुए मधु उत्पादन की कई तरीके बताए गए हैं।

फिलहाल चार जिलों की महिला किसानों को इस ट्रेनिंग में शामिल किया गया है. जिसमें खूंटी, लातेहार, सिमडेगा और रांची जिले को शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि चार जिलों के 10 प्रखंडों और 183 गांव के सखी मंडल से जुड़े 9000 महिला किसानों को वैज्ञानिक विधि से मधु उत्पादन का प्रशिक्षण देकर आजीविका के नए अवसर प्रदान किए जाएंगे. इसके अलावा आम महिलाओं द्वारा उत्पादित शुद्ध शहद को सामुदायिक संस्थाओं के माध्यम पलाश ब्रांड के तहत पैकेजिंग कर बाजार में भी उपलब्ध कराया जाएगा. इससे होने वाली आमदनी से महिलाओं के विकास में खर्च किया जाएगा

झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की इस पहल को लेकर महिलाओं ने भी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि इस तरह की योजनाओं से घर बैठी महिलाओं को सीधा लाभ पहुंचेगा. जंगलों के पेड़ों पर होने वाले मधु के अलावा वैज्ञानिक विधि से उत्पादन करने वाले मधु की ट्रेनिंग पाने के बाद महिलाएं अपने पैरों पर खड़ा होकर लाखों रुपए कमा सकती हैं.

झारखंड स्टेट लाइवलीहुड सोसायटी कि इस पहल के बाद आने वाले दिनों में झारखंड के सुदूर एवं ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं मजबूत होंगी और वह समाज में पुरुष के साथ कदम से कदम मिलाकर चल पाएंगी. वहीं इस मौके पर जेएसएलपीएस के द्वारा महिला किसान सशक्तिकरण नाम का वेबसाइट भी लॉन्च किया गया. जिस वेबसाइट पर महिला किसान मधु उत्पादन से जुड़ी कई जानकारियां प्राप्त कर पाएंगी.

देखें वीडियो

रांचीः झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा महिला किसानों को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से मजबूत करने के लिए शहद उत्पादन से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. इसी के मद्देनजर मंगलवार को जेएसएलपीएस द्वारा राज्य के चार जिलों के नौ हजार महिला किसानों को नई तकनीक के माध्यम से मधु उत्पादन की विधि बताई गई. जिससे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं एक साल में लाखों रुपए तक कमा पाएंगी.

ये भी पढ़ेंः आदिवासियों के जीवन में वन धन विकास केंद्र ला रहा बदलाव, उपलब्ध करवाया जा रहा आउटलेट और बाजार

झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के अधिकारी विष्णु चरण परिदा ने बताया कि झारखंड के सुदूर ग्रामीण इलाकों में पारंपरिक रूप से फॉरेस्ट मधु का उत्पादन होता आ रहा है, लेकिन सही तकनीक और बाजार व्यवस्था की जानकारी नहीं होने की वजह से यह परंपरा विलुप्त होने के कगार पर पहुंच गई है. महिला किसानों को सशक्त बनाने के लिए जेएसएलपीएस ने राज्य के चार जिलों की महिला किसानों को विशेष ट्रेनिंग देते हुए मधु उत्पादन की कई तरीके बताए गए हैं।

फिलहाल चार जिलों की महिला किसानों को इस ट्रेनिंग में शामिल किया गया है. जिसमें खूंटी, लातेहार, सिमडेगा और रांची जिले को शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि चार जिलों के 10 प्रखंडों और 183 गांव के सखी मंडल से जुड़े 9000 महिला किसानों को वैज्ञानिक विधि से मधु उत्पादन का प्रशिक्षण देकर आजीविका के नए अवसर प्रदान किए जाएंगे. इसके अलावा आम महिलाओं द्वारा उत्पादित शुद्ध शहद को सामुदायिक संस्थाओं के माध्यम पलाश ब्रांड के तहत पैकेजिंग कर बाजार में भी उपलब्ध कराया जाएगा. इससे होने वाली आमदनी से महिलाओं के विकास में खर्च किया जाएगा

झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की इस पहल को लेकर महिलाओं ने भी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि इस तरह की योजनाओं से घर बैठी महिलाओं को सीधा लाभ पहुंचेगा. जंगलों के पेड़ों पर होने वाले मधु के अलावा वैज्ञानिक विधि से उत्पादन करने वाले मधु की ट्रेनिंग पाने के बाद महिलाएं अपने पैरों पर खड़ा होकर लाखों रुपए कमा सकती हैं.

झारखंड स्टेट लाइवलीहुड सोसायटी कि इस पहल के बाद आने वाले दिनों में झारखंड के सुदूर एवं ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं मजबूत होंगी और वह समाज में पुरुष के साथ कदम से कदम मिलाकर चल पाएंगी. वहीं इस मौके पर जेएसएलपीएस के द्वारा महिला किसान सशक्तिकरण नाम का वेबसाइट भी लॉन्च किया गया. जिस वेबसाइट पर महिला किसान मधु उत्पादन से जुड़ी कई जानकारियां प्राप्त कर पाएंगी.

Last Updated : Aug 29, 2023, 9:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.