रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से रिवाइज्ड एग्जामिनेशन कैलेंडर जारी किया गया है. इसके तहत जेपीएससी 10 अक्टूबर से 18 दिसंबर के बीच 9 विभागों की नियुक्ति के लिए पीटी और मेंस का इंटरव्यू के साथ-साथ परीक्षाएं भी आयोजित करेगी.
जेपीएससी के रिवाइज्ड एग्जामिनेशन कैलेंडर के मुताबिक पर्सनल डिपार्टमेंट, माइंस एंड जियोलॉजी डिपार्टमेंट के अलावा पांच अन्य विभागों के 9 विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षाएं ली जाएगी, जिसमें छठी डिप्टी कलेक्टर की मुख्य परीक्षा 10 और 11 अक्टूबर को होगी. साइंटिफिक ऑफिसर के लिए साक्षात्कार 27 अक्टूबर को आयोजित किया जाना है. विभिन्न विभागों के सिस्टम इंजीनियर पद के लिए मुख्य परीक्षा 6 से 8 नवंबर के बीच आयोजित की जाएगी. सिविल सर्विसेज परीक्षा 2017 जो कि बैकलॉग की प्रारंभिक परीक्षा है वो 1 नवंबर को आयोजित की जाएगी. इसी के साथ अकाउंट ऑफिसर पद पर नियुक्ति की लिखित परीक्षा 11 से 13 दिसंबर के बीच होगी. सिविल मैकेनिकल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की परीक्षा लिखित 5 से 7 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी .
इसे भी पढे़ं:- झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र पर अनिश्चितता बरकरार, 23 सितंबर से पहले करना होगा आहूत
जेपीएससी की ओर से 10 अक्टूबर से 18 दिसंबर के बीच 9 विभागों की नियुक्ति के लिए पीटी और मेंस की परीक्षाएं ली जाएगी, साथ ही इंटरव्यू भी आयोजित की जाएगी.