रांची: जेपीएससी नियुक्ति घोटाला में आरोपित वीमेंस कॉलेज की शिक्षिका ममता केरकेट्टा को सीबीआई के विशेष जज एके मिश्रा की अदालत से झटका लगा है. अदालत ने ममता केरकेट्टा की जमानत याचिका सुनवाई के बाद खारिज कर दी. ममता इंग्लिश की शिक्षिका हैं. 2008 में नियुक्ति हुई थी. सीबीआई की विशेष अदालत ने ममता के खिलाफ नोटिस जारी किया था. नोटिस पर हाजिर नहीं होने के चलते ममता केरकेट्टा के खिलाफ वारंट निकला था.
यह भी पढ़ें: यू-ट्यूब, पेन ड्राइव, गूगल के दौर में विरासत को संभाल रखे हैं त्रिलोचन, रील कैसेट पर सुनते हैं पुराने गाने
9 मार्च को हुई थी गिरफ्तारी
नौ मार्च को ममता को कॉलेज से ही गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया जहां से होटवार जेल भेज दिया गया. महिला कॉलेज रांची की व्याख्याता ममता केरकेट्टा की बहाली झारखंड लोक सेवा आयोग(जेपीएससी) के माध्यम से व्याख्याता की बहाली हुई थी. इसमें भारी अनियमितता व भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ था. इस मामले में सीबीआई ने पांच अधिकारी एक कर्मचारी एवं 62 व्याख्याताओं को आरोपित बनाया है.