रांचीः मध्य प्रदेश के वर्तमान राजनीतिक हालात का असर झारखंड में भी पड़ सकता है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस का मानना है कि इससे झारखंड की राजनीति पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. बल्कि जो लोग कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं, उन्हें जनता की अदालत में हिसाब देना होगा. पार्टी का मानना है कि बीजेपी हमेशा से खरीद फरोख्त की राजनीति करती आई है और उसी का ताजा उदाहरण मध्य प्रदेश में देखने को मिला है.
और पढ़े- खिलाड़ियों को रहती है उम्मीद कि मदद करेगी सरकार, लेकिन मिलता है सिर्फ आश्वासन
संविधान बर्बाद करने पर तुली भाजपा
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने कहा है कि झारखंड में मध्य प्रदेश की वर्तमान राजनीति का कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि देश के लिए यह बहुत बड़े खतरे की घंटी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बीजेपी लोकतंत्र और संविधान को बर्बाद करने पर तुली हुई है, इससे गलत संदेश जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार जहां नहीं बनती है, वहां पर प्रलोभन देकर और सरकारी शक्ति का दुरुपयोग कर और भय दिखा कर सरकार को गिराने और डराने का काम करती आई है. बीजेपी अपने असली चेहरे को दिखा रही है.
राजेश गुप्ता ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे लोग कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं. ऐसे में एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि क्या देश संविधान से चलेगा, जनता के जनादेश से या फिर बीजेपी की तोड़फोड़ और खरीद-फरोख्त की राजनीति से चलेगा. उन्होंने कहा कि भले ही लोग कांग्रेस को छोड़कर जा रहे हैं, लेकिन जनता की अदालत में उन्हें हिसाब देना होगा.