ETV Bharat / state

केंद्र के राहत पैकेज पर JPCC के तेवर सख्त, लाल किशोरनाथ शाहदेव ने बताया कागजी पैकेज - केंद्र के पैकेज पर कांग्रेस का हमला

जेपीसीसी के प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने केंद्र सरकार की ओर से जारी राहत पैकेज को कागजी पैकेज करार दिया है. उन्होंने कहा कि पैकेज से लॉकडाउन में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के बंद होने से बेरोजगार हुए करीब 12 करोड़ लोगों और करोड़ों प्रवासी मजदूरों को प्रत्यक्ष रूप से कोई सीधा लाभ मिलता नहीं दिख रहा है.

lal kishorenath shahdeo says relief fund just on paper
लाल किशोरनाथ शाहदेव
author img

By

Published : May 16, 2020, 8:31 PM IST

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने शनिवार को केंद्र के आर्थिक पैकेज और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पिछले 3 दिनों में पैकेज में छूट को लेकर की गई घोषणाओं को कागजी पैकेज करार दिया है.

मजदूरों को प्रत्यक्ष रूप से कोई लाभ नहीं

जेपीसीसी प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि दुनिया में सबसे बड़ी कोरोना महामारी के दौरान जिस आर्थिक पैकेज की घोषणा की गई है. उससे लॉकडाउन में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के बंद होने से बेरोजगार हुए करीब 12 करोड़ लोगों और करोड़ों प्रवासी मजदूरों को प्रत्यक्ष रूप से कोई सीधा लाभ मिलता नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि आर्थिक पैकेज में छोटे उद्योग को ऋण उपलब्ध कराने के बात की गई है. कई अन्य दीर्घकालीन योजनाएं बनाई गई हैं लेकिन मौजूदा समय में 2 महीने से काम धंधे बंद होने और बेरोजगार हो जाने के कारण देश में 80 करोड़ लोगों पर सीधा प्रभाव पड़ा है. उनकी मदद के लिए कोई भी घोषणा नहीं की गई है. संकट काल में किसानों, मजदूरों और जरूरतमंद परिवारों को प्रत्यक्ष रूप से आर्थिक सहयोग पहुंचाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कनाडा,जापान, रूस समेत कई देशों ने लॉकडाउन में बेरोजगार हुए लोगों को प्रत्यक्ष आर्थिक सहायता पहुंचाने का काम किया है. केंद्र सरकार को भी ऐसे कदम उठाने चाहिए.

और पढ़ें- छत्तीसगढ़ में फंसे झारखंड के मजदूरों को भेजा जाएगा घर, रायपुर से चलाई जाएगी 5 बस

मर्माहत करने वाली खबर

लाल किशोरनाथ शाहदेव ने उत्तर प्रदेश के औरैया स्थित एनएच 2 पर हुए सड़क हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि इस दुर्घटना में झारखंड के भी बोकारो जिले के रहने वाले 7 प्रवासी श्रमिकों की मौत की खबर सभी को मर्माहत करने वाली है. उन्होंने मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों को शक्ति प्रदान करें. उन्होंने मृतक के पार्थिव शरीर को गांव तक पहुंचाने और उनके आश्रितों को समुचित मुआवजा देने की मांग भी की है.

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने शनिवार को केंद्र के आर्थिक पैकेज और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पिछले 3 दिनों में पैकेज में छूट को लेकर की गई घोषणाओं को कागजी पैकेज करार दिया है.

मजदूरों को प्रत्यक्ष रूप से कोई लाभ नहीं

जेपीसीसी प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि दुनिया में सबसे बड़ी कोरोना महामारी के दौरान जिस आर्थिक पैकेज की घोषणा की गई है. उससे लॉकडाउन में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के बंद होने से बेरोजगार हुए करीब 12 करोड़ लोगों और करोड़ों प्रवासी मजदूरों को प्रत्यक्ष रूप से कोई सीधा लाभ मिलता नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि आर्थिक पैकेज में छोटे उद्योग को ऋण उपलब्ध कराने के बात की गई है. कई अन्य दीर्घकालीन योजनाएं बनाई गई हैं लेकिन मौजूदा समय में 2 महीने से काम धंधे बंद होने और बेरोजगार हो जाने के कारण देश में 80 करोड़ लोगों पर सीधा प्रभाव पड़ा है. उनकी मदद के लिए कोई भी घोषणा नहीं की गई है. संकट काल में किसानों, मजदूरों और जरूरतमंद परिवारों को प्रत्यक्ष रूप से आर्थिक सहयोग पहुंचाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कनाडा,जापान, रूस समेत कई देशों ने लॉकडाउन में बेरोजगार हुए लोगों को प्रत्यक्ष आर्थिक सहायता पहुंचाने का काम किया है. केंद्र सरकार को भी ऐसे कदम उठाने चाहिए.

और पढ़ें- छत्तीसगढ़ में फंसे झारखंड के मजदूरों को भेजा जाएगा घर, रायपुर से चलाई जाएगी 5 बस

मर्माहत करने वाली खबर

लाल किशोरनाथ शाहदेव ने उत्तर प्रदेश के औरैया स्थित एनएच 2 पर हुए सड़क हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि इस दुर्घटना में झारखंड के भी बोकारो जिले के रहने वाले 7 प्रवासी श्रमिकों की मौत की खबर सभी को मर्माहत करने वाली है. उन्होंने मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों को शक्ति प्रदान करें. उन्होंने मृतक के पार्थिव शरीर को गांव तक पहुंचाने और उनके आश्रितों को समुचित मुआवजा देने की मांग भी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.