ETV Bharat / state

05 अगस्त को कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन, तैयारियों को लेकर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने की वर्चुअल मीटिंग - गौरव यात्रा की तैयारी

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल (Congress General Secretary KC Venugopal) की वर्चुअल मीटिंग में झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर शामिल हुए. महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ 05 अगस्त को कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन (Congress nationwide protest) को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई. इसी को लेकर केसी वेणुगोपाल की अध्यक्षता में पार्टी महासचिवों, प्रदेश इकाइयों के प्रभारियों और प्रदेश अध्यक्षों की वर्चुअल बैठक (virtual meeting of Congress General Secretary) हुई.

JPCC President Rajesh Thakur attended virtual meeting of Congress General Secretary KC Venugopal
राजेश ठाकुर
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 7:31 AM IST

रांचीः देशभर में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस पार्टी मुखर रही है. इसके खिलाफ 05 अगस्त को कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन (Congress nationwide protest) करेगा और नेता-कार्यकर्ता अपनी गिरफ्तारी देंगे. इस प्रदर्शन को सफल बनाने और 09 अगस्त से 14 अगस्त तक प्रस्तावित आजादी की गौरव यात्रा की तैयारी को लेकर बुधवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी (All India Congress Committee) के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल की अध्यक्षता में महासचिवों, प्रदेश इकाइयों के प्रभारियों और प्रदेश अध्यक्षों की वर्चुअल बैठक (virtual meeting of Congress General Secretary) हुई.

इसे भी पढ़ें- 5 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों पर महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करेगी झारखंड कांग्रेस, राजभवन का भी होगा घेराव


इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल, महासचिव मुकुल वासनिक, अजय माकन, झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे के साथ झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur attended virtual meeting) ने हिस्सा लिया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन को बड़ी सफलतापूर्वक आयोजित करने एवं 09 अगस्त 2022 से प्रस्तावित प्रत्येक जिला में निकाले जाने वाली 75 किलोमीटर की गौरव यात्रा को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा की.

झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर


बैठक को संबोधित करते हुए केसी वेणुगोपाल (Congress General Secretary KC Venugopal) ने कहा कि ईडी को हेराल्ड हाउस पर छापे के लिए भेजकर मोदी सरकार ने दिखा दिया है कि वह प्रतिशोध की राजनीति के लिए किसी भी हद तक जा सकती है, वो सोचते हैं कि वो बीजेपी की विफलताओं से लोगों का ध्यान हटा सकते हैं. उन्होंने कहा कि वो सोचते हैं कि वो हमें डरा सकते हैं लेकिन हम बीजेपी के प्रतिशोध के आगे नहीं झुकेंगे. इसको लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि आसमान छूती महंगाई और बेरोजगारी के विरूद्ध 05 अगस्त को देश भर में प्रदर्शन का निर्णय लिया है. पार्टी ने अपने राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत संसद से राष्ट्रपति भवन तक मार्च और प्रधानमंत्री आवास के घेराव की भी योजना बनाई है.


प्रधानमंत्री आवास घेराव में कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे. लोकसभा और राज्यसभा के सांसद संसद से राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेंगे. चलो राष्ट्रपति भवन मार्च के माध्यम से कांग्रेस सांसद महंगाई और बेरोजगारी को लेकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे. इसके साथ ही सभी राज्यों की राजधानियों में प्रदेश इकाइयों द्वारा राजभवन का घेराव किया जाएगा. पार्टी विधायक, विधान परिषद सदस्य, पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ नेता राजभवन घेराव में शामिल होंगे और सामूहिक गिरफ्तारी देंगे. आजादी की गौरव यात्रा की तैयारी को लेकर जिला संयोजक के साथ विचार विमर्श किया गया है.

इस बैठक में शामिल प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर (JPCC President Rajesh Thakur) ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि 05 अगस्त को पार्टी के राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के दौरान महंगाई-बेरोजगारी के साथ-साथ अग्निपथ योजना और आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी के विरूद्ध भी झारखंड के सभी जिला मुख्यालयों में विरोध की आवाज उठाई जाएगी. उन्होंने कहा कि 05 अगस्त के राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन एवं अगस्त क्रांति दिवस 09 अगस्त 2022 से प्रत्येक जिला में 75 किलोमीटर की गौरव यात्रा को सफल बनाने के लिए जिला संयोजक एवं जिलाध्यक्षों को बैठक आयोजित करने एवं गौरव यात्रा के मार्ग निर्धारण के लिए निर्देशित किया गया है. साथ ही साथ सभी जिला संयोजकों से 05 अगस्त को संबद्ध जिलों में उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया गया है. उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर से लेकर जिला स्तर तक के कांग्रेस के सभी निर्वाचित प्रतिनिधि अपने जिला मुख्यालयों में इस मुद्दे पर प्रदर्शन करेंगे और सामूहिक गिरफ्तारी देंगे.

रांचीः देशभर में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस पार्टी मुखर रही है. इसके खिलाफ 05 अगस्त को कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन (Congress nationwide protest) करेगा और नेता-कार्यकर्ता अपनी गिरफ्तारी देंगे. इस प्रदर्शन को सफल बनाने और 09 अगस्त से 14 अगस्त तक प्रस्तावित आजादी की गौरव यात्रा की तैयारी को लेकर बुधवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी (All India Congress Committee) के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल की अध्यक्षता में महासचिवों, प्रदेश इकाइयों के प्रभारियों और प्रदेश अध्यक्षों की वर्चुअल बैठक (virtual meeting of Congress General Secretary) हुई.

इसे भी पढ़ें- 5 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों पर महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करेगी झारखंड कांग्रेस, राजभवन का भी होगा घेराव


इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल, महासचिव मुकुल वासनिक, अजय माकन, झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे के साथ झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur attended virtual meeting) ने हिस्सा लिया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन को बड़ी सफलतापूर्वक आयोजित करने एवं 09 अगस्त 2022 से प्रस्तावित प्रत्येक जिला में निकाले जाने वाली 75 किलोमीटर की गौरव यात्रा को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा की.

झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर


बैठक को संबोधित करते हुए केसी वेणुगोपाल (Congress General Secretary KC Venugopal) ने कहा कि ईडी को हेराल्ड हाउस पर छापे के लिए भेजकर मोदी सरकार ने दिखा दिया है कि वह प्रतिशोध की राजनीति के लिए किसी भी हद तक जा सकती है, वो सोचते हैं कि वो बीजेपी की विफलताओं से लोगों का ध्यान हटा सकते हैं. उन्होंने कहा कि वो सोचते हैं कि वो हमें डरा सकते हैं लेकिन हम बीजेपी के प्रतिशोध के आगे नहीं झुकेंगे. इसको लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि आसमान छूती महंगाई और बेरोजगारी के विरूद्ध 05 अगस्त को देश भर में प्रदर्शन का निर्णय लिया है. पार्टी ने अपने राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत संसद से राष्ट्रपति भवन तक मार्च और प्रधानमंत्री आवास के घेराव की भी योजना बनाई है.


प्रधानमंत्री आवास घेराव में कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे. लोकसभा और राज्यसभा के सांसद संसद से राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेंगे. चलो राष्ट्रपति भवन मार्च के माध्यम से कांग्रेस सांसद महंगाई और बेरोजगारी को लेकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे. इसके साथ ही सभी राज्यों की राजधानियों में प्रदेश इकाइयों द्वारा राजभवन का घेराव किया जाएगा. पार्टी विधायक, विधान परिषद सदस्य, पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ नेता राजभवन घेराव में शामिल होंगे और सामूहिक गिरफ्तारी देंगे. आजादी की गौरव यात्रा की तैयारी को लेकर जिला संयोजक के साथ विचार विमर्श किया गया है.

इस बैठक में शामिल प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर (JPCC President Rajesh Thakur) ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि 05 अगस्त को पार्टी के राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के दौरान महंगाई-बेरोजगारी के साथ-साथ अग्निपथ योजना और आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी के विरूद्ध भी झारखंड के सभी जिला मुख्यालयों में विरोध की आवाज उठाई जाएगी. उन्होंने कहा कि 05 अगस्त के राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन एवं अगस्त क्रांति दिवस 09 अगस्त 2022 से प्रत्येक जिला में 75 किलोमीटर की गौरव यात्रा को सफल बनाने के लिए जिला संयोजक एवं जिलाध्यक्षों को बैठक आयोजित करने एवं गौरव यात्रा के मार्ग निर्धारण के लिए निर्देशित किया गया है. साथ ही साथ सभी जिला संयोजकों से 05 अगस्त को संबद्ध जिलों में उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया गया है. उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर से लेकर जिला स्तर तक के कांग्रेस के सभी निर्वाचित प्रतिनिधि अपने जिला मुख्यालयों में इस मुद्दे पर प्रदर्शन करेंगे और सामूहिक गिरफ्तारी देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.