रांची: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव द्वारा प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह पर कलेक्शन करने के दिए गए बयान पर प्रदेश कांग्रेस हमलावर नजर आ रही है. इसी को लेकर शनिवार को कांग्रेस पार्टी के कांके विधानसभा प्रभारी सुनील सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपते हुए प्रतुल शाहदेव की गिरफ्तारी की मांग की है.
इसे भी पढ़ें-भाजपा का कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह पर बड़ा हमला, कहा- किसान रैली के बहाने कलेक्शन लेने आ रहे
कांग्रेस के मंत्रियों से पैसा वसूली का आरोप
कांग्रेस नेता सुनील सिंह ने कहा कि भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव द्वारा आरपीएन सिंह के विरुद्ध कांग्रेस के मंत्रियों से पैसा वसूली का आरोप लगाया गया है, जोकि मनगढ़ंत और पूरी तरह से निराधार हैं, जबकि इसको लेकर कोई भी साक्ष्य भाजपा के पास नहीं है.
ऐसे में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के खिलाफ ऐसे आरोप लगाना केवल पार्टी की छवि खराब करने का प्रयास नहीं है, बल्कि आरपीएन सिंह की व्यक्तिगत छवि पर भी आघात है. ऐसे में एसएसपी से प्रतुल शाहदेव के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है. ताकि भविष्य में बिना साक्ष्य के किसी राजनीतिक पार्टी के नेता की तरफ से वरिष्ठ नेता का चरित्र हनन करने का प्रयास नहीं किया जा सके.