रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने विधानसभा चुनावों के बाद 23 दिसंबर को होने वाली मतगणना में पूरी तरह निष्पक्षता बनाए रखने की मांग की है. इस बाबत जेपीसीसी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव समेत चार सदस्यीय डेलिगेशन ने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे से मुलाकात की.
यह भी पढ़ें- JVM प्रत्याशी प्रदीप यादव ने अपनी मां के साथ किया मतदान, कहा- उनके पक्ष में है रूझान
शांतिपूर्ण और निष्पक्ष गणना के लिए ज्ञापन
शुक्रवार को हुई इस मुलाकात के दौरान रामेश्वर उरांव ने कहा कि 5 चरणों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में आयोग की भूमिका सराहनीय है. उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को बधाई भी दी. साथ ही कहा कि 23 तारीख को होने वाली मतगणना शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रुप से हो इसके लिए भी आयोग कड़े कदम उठाए.
लोकसभा चुनाव के दौरान खूंटी संसदीय सीट में कतिपय कारणों की वजह से मतगणना रोकने की हुई घटना का भी उरांव ने रेफरेंस दिया. उन्होंने कहा कि उस दौरान मतगणना रोक दी गई और मध्यरात्रि के बाद नतीजे घोषित किए गए, जिससे सवाल उठते हैं. डेलिगेशन में जेपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष केशव कमलेश, राजेश ठाकुर समेत प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव शामिल थे.