रांची: बीजेपी का केंद्रीय नेतृव कोरोना संकट से निपटने के लिए सजगता दिखा रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को प्रदेश के प्रमुख नेताओं से ऑनलाइन बात की और वर्तमान हालात की जानकारी ली. साथ ही आम लोगों और बीजेपी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि संकट की इस घड़ी में सभी सक्षम कार्यकर्ता अपनी-अपनी भूमिका निभाएं.
केंद्र की मोदी सरकार ने जहां कोरोना संकट के बीच गरीबों, किसानों और मजदूरों के स्वास्थ्य का ख्याल रखने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के लिए करोड़ों के पैकेज का ऐलान किया है. वहीं, पार्टी भी देशभर में गरीबों, मजदूरों और जरूरतमंदों को भोजन और राशन की चिंता कर रही है. बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से मास्क और सैनिटाइजर भी बड़े पैमाने पर वितरित किए जा रहे हैं. पार्टी के सभी सांसद, विधायक, मेयर, डिप्टी मेयर, जिला परिषद के जन प्रतिनिधि सहित पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता सेवा कार्य में जुटे है.
इसे भी पढ़ें- गरीब और असहाय लोगों की सहायता में उतरे लोग, कोई दे रहा कैश तो किसी ने बांटा खाना
इसको लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, नेता विधायक दल बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, राज्य समन्वयक प्रदीप वर्मा से ऑनलाइन विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात कर प्रदेश भर में चल रहे सेवा कार्यों की विस्तृत और अद्यतन जानकारी ली. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आह्वान किया कि इस संकट के दौर में मां भारती की सेवा में सभी सक्षम कार्यकर्ता अपनी महती भूमिका का निर्वहन करें, कोई भी गरीब, मजदूर, जरूरतमंद भूख का शिकार ना हो.