रांचीः बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए होने वाले प्रचार के दौरान पॉजिटिव कैंपेनिंग के दिशा निर्देश दिए हैं. शुक्रवार की देर शाम स्टेट बीजेपी हेड क्वार्टर में प्रदेश स्तरीय चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में अलग-अलग विभागों से फीडबैक लेने के बाद नड्डा ने स्पष्ट तौर से कहा कि सोशल मीडिया पर पॉजिटिव कैंपेनिंग पार्टी के लिए हितकर होगी.
यह भी पढ़ें- कांके विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने किया नामांकन, कहा- कार्यकर्ताओं ने दिलाया टिकट
नेगेटिव कैंपेनिंग से बनाएं दूरी
बैठक में सभी विभागों की कार्यवाही और उनके प्लान ऑफ एक्शन सुनने के बाद जेपी नड्डा ने कहा कि सोशल मीडिया में सरकार की उपलब्धियां और सकारात्मक विषयों को ज्यादा प्रचारित और प्रसारित करना है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पार्टी को नेगेटिव कैंपेनिंग या आलोचना से दूरी बनाकर रखनी है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर न तो किसी की मिमिक्री की जाए और न विपक्षियों की तीखी आलोचना हो.
दरअसल, नड्डा एक दिवसीय दौरे में झारखंड शुक्रवार की सुबह पहुंचे हैं. उन्होंने लातेहार समेत 2 इलाकों में चुनावी सभा को संबोधित किया. शाम को रांची में नड्डा बीजेपी स्टेट हेड क्वार्टर पहुंचे हैं. वहां उन्होंने चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में हिस्सा लिया. बैठक में नड्डा के अलावा प्रदेश बीजेपी के सह प्रभारी रामविचार नेताम, प्रदेश में चुनाव के प्रभारी ओपी माथुर, सह प्रभारी और बिहार सरकार में मंत्री नंदकिशोर यादव, राज्य में बीजेपी के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए.