रांची: झारखंड में नौकरी (Jobs in Jharkhand) पाने का सुनहरा मौका सामने आया है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (Jharkhand Staff Selection Commission) यानी जेएसएससी ने झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के जरिए नियमित वेकैंसी निकाली है. इसके लिए 12 दिसंबर को ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा. इसकी मियाद 11 जनवरी 2023 को मध्यरात्रि तक रहेगी.
ये भी पढें- क्या बेरोजगारी भत्ता देने से मुकर रही सरकार! सुनिए, चुनावी वायदों पर मंत्री और नेता के बोल
आवेदन देने की अहर्ता क्या होगी, इससे जानने के लिए अभ्यर्थी www.jssc.nic.in की साइट (JSSC website) पर चेक सकते हैं. शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की अहर्ता पूरी करने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन दे सकेंगे. परीक्षा नियंत्रक के मुकाबित अभ्यर्थी 14 जनवरी 2023 की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क भुगतान के साथ फोटो और हस्ताक्षर की कॉपी अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल सकेंगे. इसके लिए 17 जनवरी 2023 की मध्य रात्रि तक लिंक उपलब्ध रहेगा. इस दौरान अगर कोई चूक होती है तो आवेदन पत्र में अभ्यर्थी का नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को अन्य गलत प्रविष्टि को संशोधित करने के लिए 18 जनवरी से 22 जनवरी 2023 की मध्य रात्रि तक दोबारा लिंक उपलब्ध करायी जाएगी.
कर्मचारी चयन आयोग ने 176 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला है. इनमें 166 पद नियमित और 10 पद बैकलॉग के जरिए भरे जाएंगे. डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के जरिए खान निरीक्षक, मोटरयान निरीक्षक, स्ट्रीट लाइट निरीक्षक समेत अन्य पदों पर नियुक्ती की जाएगी. सबसे खास बात यह है कि वही अभ्यर्थी अप्लाई कर पाएंगे जिनके पास तकनीकी योग्यता के साथ-साथ झारखंड से मैट्रिक और इंटर पास का सर्टिफिकेट होगा. इसके लिए एक चरण में वस्तुनिष्ठ और बहुविक्लीय परीक्षा होगी.
इस परीक्षा के लिए सामान्य कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 100 रुपए का शुल्क देना होगा. जबकि अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को 50 रुपए देने होंगे. इस परीक्षा के जरिए खान निरीक्षक के रूप में 36 पद, कनीय अभियंता यात्रिक के लिए 20 पद, मोटरयान निरीक्षक के लिए 47 पद, स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर के लिए 62 पद और पाइप लाइन इंस्पेक्टर के लिए 20 पद निर्धारित हैं.