ETV Bharat / state

दिल्ली आंदोलन पर झामुमो का ट्वीट- जय जवान-जय किसान के बीच यूं दूरी न बनाओ, बीजेपी ने उठाए सवाल

किसान आंदोलन के नाम पर देश की राजधानी दिल्ली में जो कुछ हुआ. इसपर झामुमो की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है. झामुमो के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया गया है.

jmms-tweet-on-delhi-movement-in-ranchi
आंदोलन पर हंगामा
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 10:04 PM IST

Updated : Jan 27, 2021, 8:00 PM IST

रांचीः किसान आंदोलन के नाम पर देश की राजधानी दिल्ली में जो कुछ हुआ, उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है. किसानों का ट्रैक्टर परेड किस तरह डिरेल हुआ यह सबने देखा. लेकिन लाल किला की प्राचीर पर अपना झंडा फहराकर उपद्रवियों ने गणतंत्र दिवस की गरिमा को ठेस पहुंचाई है. इस घटना की चौतरफा निंदा हो रही है. इसपर झामुमो की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है. झामुमो के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया गया है. इस वीडियो में कानून व्यवस्था तोड़ने वाले किसानों पर दिल्ली पुलिस की सख्ती दिख रही है. आंसू गैस के गोले से निकलता धुआं दिख रहा है. लाठियों की आवाज सुनाई दे रही है. इस वीडियो के साथ झामुमो की तरफ से लिखा गया है कि "जय जवान-जय किसान के बीच यूं दूरी न बनाओ".

हालांकि इस मैसेज से स्पष्ट नहीं है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा इस दूरी के लिए किसको जिम्मेदार ठहरा रही है. राजनीतिक गलियारे में झामुमो के इस मैसेज की खूब चर्चा हो रही है. लोग पूछ रहे हैं कि क्या पहले से निर्धारित रूट पर ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली पुलिस ने जबरन लाठी चलाना शुरू कर दिया. यह भी पूछा जा रहा है कि जब पुलिस बैरिकेडिंग तोड़कर लाल किले की तरफ आगे बढ़ने की कोशिश हो रही थी तो फिर पुलिस क्या हाथ पर हाथ धरे बैठती. आमतौर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से हर छोटे-मोटे मामलों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाता है. लेकिन इस घटना पर किसी ना तो किसी तरह का प्रेस कॉन्फ्रेंस हुआ और ना ही झामुमो के किसी प्रवक्ता ने अपना बयान जारी किया. लिहाजा यह सवाल लाजिमी है कि जवान और किसान के बीच दिल्ली में जो कुछ हुआ उसके लिए झामुमो किसको जिम्मेदार मानती है.

यह स्पष्ट कर दें कि दिल्ली बॉर्डर पर हो रहे किसान आंदोलन को झामुमो का नैतिक समर्थन रहा है. आज वामदलों ने आंदोलन के समर्थन में रांची के राजेंद्र चौक से मोराबादी तक रैली भी निकाली थी लेकिन इसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल नहीं हुए थे.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली किसान आंदोलन में बवाल पर जेएमएम की चुप्पी, कहा- फिलहाल पार्टी नहीं करेगी टिप्पणी

बीजेपी ने उठाए सवाल

दूसरी तरफ प्रदेश भाजपा के कई नेताओं ने ट्वीट कर दिल्ली में हुए उपद्रव को एक सुनियोजित साजिश बताया है. भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने लिखा है कि यह कैसे किसान हैं जो विरोध के नाम पर उपद्रव कर रहे हैं, ट्रैक्टर मार्च की जगह टेरर मार्च कर रहे हैं, पुलिस वालों को जान से मारने की कोशिश कर रहे हैं. किसान आंदोलन के नाम पर देश विरोधी ताकतों की या सुनियोजित साजिश है. वहीं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि ट्रैक्टर से जवानों को कुचलने की कोशिश, तिरंगे का अपमान, राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान, यह किसान तो नहीं हो सकते.

  • ये कैसे किसान हैं? जो विरोध के नाम पर उपद्रव कर रहे हैं। ट्रैक्टर मार्च की जगह टेरर मार्च कर रहे हैं, पुलिसवालों को जान से मारने की कोशिश कर रहे हैं।
    इससे स्पष्ट है कि किसान आंदोलन के नाम पर देशविरोधी ताकतों की यह एक सुनियोजित साजिश है। pic.twitter.com/5itKuKX4dP

    — Babulal Marandi (@yourBabulal) January 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रांचीः किसान आंदोलन के नाम पर देश की राजधानी दिल्ली में जो कुछ हुआ, उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है. किसानों का ट्रैक्टर परेड किस तरह डिरेल हुआ यह सबने देखा. लेकिन लाल किला की प्राचीर पर अपना झंडा फहराकर उपद्रवियों ने गणतंत्र दिवस की गरिमा को ठेस पहुंचाई है. इस घटना की चौतरफा निंदा हो रही है. इसपर झामुमो की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है. झामुमो के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया गया है. इस वीडियो में कानून व्यवस्था तोड़ने वाले किसानों पर दिल्ली पुलिस की सख्ती दिख रही है. आंसू गैस के गोले से निकलता धुआं दिख रहा है. लाठियों की आवाज सुनाई दे रही है. इस वीडियो के साथ झामुमो की तरफ से लिखा गया है कि "जय जवान-जय किसान के बीच यूं दूरी न बनाओ".

हालांकि इस मैसेज से स्पष्ट नहीं है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा इस दूरी के लिए किसको जिम्मेदार ठहरा रही है. राजनीतिक गलियारे में झामुमो के इस मैसेज की खूब चर्चा हो रही है. लोग पूछ रहे हैं कि क्या पहले से निर्धारित रूट पर ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली पुलिस ने जबरन लाठी चलाना शुरू कर दिया. यह भी पूछा जा रहा है कि जब पुलिस बैरिकेडिंग तोड़कर लाल किले की तरफ आगे बढ़ने की कोशिश हो रही थी तो फिर पुलिस क्या हाथ पर हाथ धरे बैठती. आमतौर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से हर छोटे-मोटे मामलों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाता है. लेकिन इस घटना पर किसी ना तो किसी तरह का प्रेस कॉन्फ्रेंस हुआ और ना ही झामुमो के किसी प्रवक्ता ने अपना बयान जारी किया. लिहाजा यह सवाल लाजिमी है कि जवान और किसान के बीच दिल्ली में जो कुछ हुआ उसके लिए झामुमो किसको जिम्मेदार मानती है.

यह स्पष्ट कर दें कि दिल्ली बॉर्डर पर हो रहे किसान आंदोलन को झामुमो का नैतिक समर्थन रहा है. आज वामदलों ने आंदोलन के समर्थन में रांची के राजेंद्र चौक से मोराबादी तक रैली भी निकाली थी लेकिन इसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल नहीं हुए थे.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली किसान आंदोलन में बवाल पर जेएमएम की चुप्पी, कहा- फिलहाल पार्टी नहीं करेगी टिप्पणी

बीजेपी ने उठाए सवाल

दूसरी तरफ प्रदेश भाजपा के कई नेताओं ने ट्वीट कर दिल्ली में हुए उपद्रव को एक सुनियोजित साजिश बताया है. भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने लिखा है कि यह कैसे किसान हैं जो विरोध के नाम पर उपद्रव कर रहे हैं, ट्रैक्टर मार्च की जगह टेरर मार्च कर रहे हैं, पुलिस वालों को जान से मारने की कोशिश कर रहे हैं. किसान आंदोलन के नाम पर देश विरोधी ताकतों की या सुनियोजित साजिश है. वहीं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि ट्रैक्टर से जवानों को कुचलने की कोशिश, तिरंगे का अपमान, राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान, यह किसान तो नहीं हो सकते.

  • ये कैसे किसान हैं? जो विरोध के नाम पर उपद्रव कर रहे हैं। ट्रैक्टर मार्च की जगह टेरर मार्च कर रहे हैं, पुलिसवालों को जान से मारने की कोशिश कर रहे हैं।
    इससे स्पष्ट है कि किसान आंदोलन के नाम पर देशविरोधी ताकतों की यह एक सुनियोजित साजिश है। pic.twitter.com/5itKuKX4dP

    — Babulal Marandi (@yourBabulal) January 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Last Updated : Jan 27, 2021, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.