रांची: हेमंत सोरेन आज मोरहाबादी मैदान में 2 बजे राज्य के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं. इसे लेकर जहां दिग्गज नाताओं का दौरा जारी है, वहीं जेएमएम कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह है. इसी उत्साह के साथ कार्यकर्ताओं का शिबू सोरेन के आवास पर उनसे मिलना लगातार जारी है. शिबू सोरेन से मिलकर लौटे कार्यकर्ताओं से ईटीवी भारत ने जब बात की तो उन्होंने कहा कि 19 साल बाद गुरूजी का सपना पूरा हुआ है, इसलिए सभी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.
ये भी पढ़ें: हेमंत का राजतिलक: VVIP के लिए कारकेड तैयार, एयरपोर्ट से लेकर होटल तक सुरक्षा
पूरे होंगे सपने
कार्यकर्ताओं ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि गुरूजी ने अलग झारखंड राज्य निर्माण की लड़ाई लड़ी थी और आज 19 साल बाद उन्हें इस राज्य को सजाने- संवारने का मौका मिला है. ऐसे में उन्हें पूरा विश्वास है कि झारखंड को लेकर जो सपना यहां की जनता देखती है, वो जरूर ही पूरा होगा.