रांची: झारखंड में हो रहे अंतिम चरण के चुनाव में नेताओं के बयानबाजी को लेकर राज्य की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. हेमंत सोरेन ने सीएम रघुवर दास पर जनसभा के दौरान अपशब्द बोलने का आरोप लगाया है. इसको लेकर जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने भी कड़ी प्रतिक्रिया वयक्त की है.
पांचवें चरण के प्रचार के आखिरी दिन जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पर रघुवर दास पर जामताड़ा के चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उनके खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया है. जिससे उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचा है. इसी को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि अंतिम चरण के प्रचार-प्रसार समाप्त होते ही बीजेपी नेताओं ने पूरी तरह से अपना मानसिक संतुलन खो दिया है. उन्होंने कहा कि सीएम के अमर्यादित भाषा के प्रयोग से पूरा संताल मर्माहत है.
जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जामताड़ा के मिहिजाम में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की. पार्टी इस बयान को लेकर चुनाव आयोग में भी शिकायत दर्ज कराएगी. बीजेपी नेताओं को लेकर हेमंत सोरेन के विवादित बयान पर सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि स्वामी चिन्मयानंद किस रंग के कपड़े पहनते हैं, बीजेपी ये बताए. वहीं, स्वामी नित्यानंद से बीजेपी ने अपने रिश्ते आज तक नहीं तोड़े.
इसे भी पढ़ें- गुमला में चल रहे विकास कार्यों में चरम पर भ्रष्टाचार, हाथ से उखड़ रही 4 दिन पहले बनी सड़क
वहीं, सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि मुख्यमंत्री के अमर्यादित बयान को लेकर जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने दुमका के एससी एसटी थाना में एफआईआर भी दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि डीजीपी और गृह सचिव से आग्रह करते हैं कि कानूनी प्रक्रिया को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी की जाए. उन्होंने हेमंत सोरेन के विवादास्पद बयान पर सफाई देते हुए कहा कि हेमंत सोरेन ने भगवा रंग को बदनाम करने को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की थी, बल्कि उसकी आड़ में राजनीति करने वाले लोगों को लेकर बयान दिया था.