रांची: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आए थे. सुप्रियो भट्टाचार्य ने बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा यूएनडीपी के आंकड़े के अनुसार बताई गई उपलब्धि को झूठा बताया.
जेएमएम के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा द्वारा यूएनडीपी के आंकड़ों के अनुसार बताए गए जो 27 करोड़ लोगों की जीवन शैली में सुधार के आंकड़े दिए थे. वह आंकड़े 2006 से 2016 तक के हैं. इस दौरान बीजेपी का मात्र 2 साल का कार्यकाल रहा है, लेकिन इसके बावजूद बीजेपी ने झूठ के पुलिंदे बांधते हुए यूपीए की उपलब्धि को अपनी उपलब्धि बता दी, जो भारतीय जनता पार्टी के झूठ की राजनीति को दर्शाती है.
इसे भी पढ़ें:- सीएम आवास पर सांसद और विधायकों के साथ जेपी नड्डा ने की बैठक, सभी को 50 हजार मेंबर बनाने का टास्क
वहीं, उन्होंने आयुष्मान भारत योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिला के टाटा मेमोरियल अस्पताल में अभी तक आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य के सभी बड़े प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान भारत का लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है. जो निश्चित रूप से आयुष्मान भारत योजना का मजाक उड़ाता है, लेकिन राज्य सरकार और केंद्र सरकार झूठ के सहारे इसे अपनी उपलब्धि बता रही है.
जेपी नड्डा के द्वारा निर्धारित 65 सीटों पर जीत के लक्ष्य पर कटाक्ष करते हुए जेएमएम के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि यह उनका सपना है और सपना देखने का अधिकार सभी को है, लेकिन आने वाले चुनाव में राज्य की जनता उन्हें बताएगी कि हकीकत और सपने में क्या फर्क है.