रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर एक बार फिर भाजपा और भाजपा के नेताओं पर जमकर हमला बोला है. हेमंत सरकार के एक वर्ष पूरे होने के कार्यकाल पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार बेहतर काम कर रही है. भाजपा बेवजह सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है.
नेता नहीं चुन पा रही बीजेपी
केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बीजेपी अपना नेता नहीं चुन पा रही है और वह सरकार पर आरोप लगा रही है. पहले बीजेपी नेता प्रतिपक्ष चुन ले और जो परंपरा है उसे पूरा कर ले. हेमंत सरकार जिस वादे के साथ आई थी, उससे एक कदम भी पीछे नही हटी है और न ही हेमंत सरकार पीछे हटेगी. 2024 में भी चुनाव के दौरान झामुमो श्वेत पत्र के साथ-साथ अपने वादे को लेकर भी वादा पत्र जारी करेगी.
राजनीतिक समझ पर हंसी
सुप्रियो ने कहा कि बीजेपी कह रही है सरकार के एक साल होने पर सरकार के खिलाफ आरोप पत्र बीजेपी की ओर से पेश किया जाएगा. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिक समझ पर हंसी आती है क्योंकि 15 वर्ष का रिपोर्ट कार्ड देकर आप जनता के बीच गए और जनता ने आपको विपक्ष में बैठा दिया. ऐसे में आप सरकार के एक साल को आंकने की कोशिश कर रहे हैं और वह भी बिना सिर पैर के.
ये भी पढ़े- लालू प्रसाद के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई, सरकार को विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का आदेश
किसान विरोधी है भाजपा
भाजपा किसानों के विरोध में काम कर रही है. एग्रीकल्चर सेक्टर में एक तरफा अपना एजेंडा थोप रही है. किसानों पर लाठीचार्ज हो रहा है. यह प्रदेश बीजेपी को नहीं दिखता है. 40 करोड़ युवाओं के रोजगार छीनने वाले बीजेपी इस राज्य को गर्त में धकेलने की कोशिश कर रही है और आरोप पत्र लाने की बात कह रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा भारतीय जनता पार्टी के एजेंडे को इस राज्य में हावी नहीं होने देगा.
बीजेपी सांसद सुभाष सरकार पर हमला
सुप्रियो ने बीजेपी के बांकुड़ा सांसद सुभाष सरकार पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा इन्हें झारखंड के समझ ही नहीं है और झारखंड के खिलाफ आरोप पत्र लाने की बात कह रहे हैं. ऐसे नेताओं को पहले झारखंड के बारे में पढ़ लेना चाहिए. फिर बयान देनी चाहिए, जिस दिन आरोप पत्र जारी किया जाएगा. उस दिन एक बार फिर जनता आक्रोश इनके खिलाफ दिखेगा.