लोहरदगाः जिले में एनआरसी और सीएए को लेकर निकाले गए जुलूस के दौरान हुई झड़प में घायल लोगों से जेएमएम के प्रदेश महासचिव और प्रवक्ता विनोद पांडे रिम्स में मिलने पहुंचे. उन्होंने ट्रामा सेंटर में पीड़ित लाव लाल सहदेव और सुजीत उरांव के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई.
पीड़ित के परिजनों से जानकारी लेते हुए उन्हें पूरी मदद देने का आश्वासन दिया, साथ ही सरकारी स्तर पर भी मदद देने की बात कही. लोहरदगा में घायल हुए लोगों का हाल जानने के बाद जेएमएम के वरिष्ठ नेता विनोद पांडे ने बताया कि लोहरदगा में जो पिछले दिनों घटना हुई है उसमें गंभीर घायल हुए लोगों को रिम्स के ट्रॉमा सेंटर लाया गया है. जहां उनका बेहतर इलाज किया जा रहा.
ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने गणतंत्र दिवस पर किया झंडोत्तोलन, राज्यवासियों को दिया शांति का संदेश
इस दौरान उन्होंने पार्टी की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल के साथ लोगों से मुलाकात किया है और उन्हें पूरी मदद करने का आश्वासन भी दिया हैं. उन्होंने बताया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा पीड़ितों के साथ है, अगर जरूरत पड़ेगी तो गंभीर घायल हुए लोगों को बाहर इलाज कराने भी भेजा जाएगा. फिलहाल सभी की स्थिति सामान्य है. सरकार और झारखंड मुक्ति मोर्चा सभी घायलों पर नजर बनाई हुई है ताकि पीड़ितों को किसी तरह की कोई समस्या का सामना न करना पड़े.
बता दें कि गुरुवार को लोहरदगा में एनआरसी और सीएए को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उसी में कुछ लोगों का रिम्स के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है.