ETV Bharat / state

बीजेपी के आंदोलन पर जेएमएम का पलटवार, कहा- जनता का आशीर्वाद हेमंत के साथ - Congress leader Rajeev Ranjan

भारतीय जनता पार्टी ने हेमंत सरकार के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत की (JMM reaction to BJP agitation in ranchi) है. जिसके तहत राज्य के जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं जेएमएम ने कहा है कि इस तरह की राजनीतिक नौटंकी से कुछ नहीं होने वाला.

JMM reaction to BJP agitation in ranchi
JMM reaction to BJP agitation in ranchi
author img

By

Published : Nov 22, 2022, 8:04 AM IST

Updated : Nov 22, 2022, 8:57 AM IST

रांचीः भारतीय जनता पार्टी की झारखंड इकाई ने 'हेमंत सोरेन हटाओ, भ्रष्टाचार मिटाओ' कार्यक्रम की शुरुआत रांची में डीसी कार्यालय के घेराव से की(JMM reaction to BJP agitation in ranchi). कार्यक्रम का समापन 25 नवंबर को दुमका में होगा. तब तक किसी न किसी जिला मुख्यालय में भाजपा का प्रदर्शन होता रहेगा. इस पर जेएमएमएम और कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है.

ये भी पढ़ेंः हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ सड़क पर भाजपा नेता-कार्यकर्ता, भ्रष्टाचार का लगाया आरोप


भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हटाने और भ्र्ष्टाचार मिटाने के आह्वान के साथ शुरू इस आंदोलन पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा नेताओं की तुलना करते हुए एक बांग्ला कहावत कहा और कहा कि जनता के आशीर्वाद से हेमंत सोरेन की लोकप्रिय सरकार चल रही है, ऐसे में भाजपा के नेताओं के राजनीतिक नौटंकी से इस सरकार को कुछ नहीं होने वाला है.

देखें पूरी खबर


वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि ईडी की चार्जशीट में साफ है कि 233 रैक अवैध खनन किसके शासनकाल में हुआ है. ऐसे में यह मामला न्यायालय में है. जब राज्य की महागठबंधन की सरकार जनता की भावनाओं के अनुरूप फैसले लेने लगी तो भाजपा के नेता अब भ्र्ष्टाचार के विरोध का आडंबर कर रहे हैं. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि तीन साल तक ताली और थाली बजाने वाले भाजपा के लोग जब सड़क पर उतरे हैं तो जनता उनकी हकीकत से वाकिफ है.


गौरतलब हो कि भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को राची समाहरणालय तक आक्रोश मार्च निकाला और प्रदर्शन करते हुए हेमंत सोरेन सरकार को आकंठ भ्र्ष्टाचार में लिप्त बताते हुए हेमंत सोरेन हटाओ, भ्रष्टाचार मिटाओ अभियान की शुरुआत की है. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, लोकसभा सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, समरीलाल सहित बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. समरीलाल ने कहा कि हेमंत सोरेन के भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा ने पहले प्रखंडों पर आक्रोश प्रदर्शन किया था, अब जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि किस तरह वर्तमान सरकार पूरी तरह भ्र्ष्टाचार में लिप्त है.

रांचीः भारतीय जनता पार्टी की झारखंड इकाई ने 'हेमंत सोरेन हटाओ, भ्रष्टाचार मिटाओ' कार्यक्रम की शुरुआत रांची में डीसी कार्यालय के घेराव से की(JMM reaction to BJP agitation in ranchi). कार्यक्रम का समापन 25 नवंबर को दुमका में होगा. तब तक किसी न किसी जिला मुख्यालय में भाजपा का प्रदर्शन होता रहेगा. इस पर जेएमएमएम और कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है.

ये भी पढ़ेंः हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ सड़क पर भाजपा नेता-कार्यकर्ता, भ्रष्टाचार का लगाया आरोप


भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हटाने और भ्र्ष्टाचार मिटाने के आह्वान के साथ शुरू इस आंदोलन पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा नेताओं की तुलना करते हुए एक बांग्ला कहावत कहा और कहा कि जनता के आशीर्वाद से हेमंत सोरेन की लोकप्रिय सरकार चल रही है, ऐसे में भाजपा के नेताओं के राजनीतिक नौटंकी से इस सरकार को कुछ नहीं होने वाला है.

देखें पूरी खबर


वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि ईडी की चार्जशीट में साफ है कि 233 रैक अवैध खनन किसके शासनकाल में हुआ है. ऐसे में यह मामला न्यायालय में है. जब राज्य की महागठबंधन की सरकार जनता की भावनाओं के अनुरूप फैसले लेने लगी तो भाजपा के नेता अब भ्र्ष्टाचार के विरोध का आडंबर कर रहे हैं. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि तीन साल तक ताली और थाली बजाने वाले भाजपा के लोग जब सड़क पर उतरे हैं तो जनता उनकी हकीकत से वाकिफ है.


गौरतलब हो कि भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को राची समाहरणालय तक आक्रोश मार्च निकाला और प्रदर्शन करते हुए हेमंत सोरेन सरकार को आकंठ भ्र्ष्टाचार में लिप्त बताते हुए हेमंत सोरेन हटाओ, भ्रष्टाचार मिटाओ अभियान की शुरुआत की है. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, लोकसभा सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, समरीलाल सहित बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. समरीलाल ने कहा कि हेमंत सोरेन के भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा ने पहले प्रखंडों पर आक्रोश प्रदर्शन किया था, अब जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि किस तरह वर्तमान सरकार पूरी तरह भ्र्ष्टाचार में लिप्त है.

Last Updated : Nov 22, 2022, 8:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.