रांची: झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने मंगलवार को पार्टी कार्यालय में कैंडल लाइट में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रघुवर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिजली की चरमराई व्यवस्था की वजह से राज्य भयावह संकट के दौर से गुजर रहा है. एक तरफ किसान मौसम की मार से फसल की बर्बादी झेल रहे हैं तो दूसरी तरफ सरकार के उदासीन और गलत नीतियों की वजह से राज्य में हाहाकार की स्थिति हो गई है.
उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स में ब्लॉक क्लोजर चल रहा है और 12,000 कर्मचारियों को बैठाने की तैयारी की जा रही है. हजारों लोगों की नौकरियां चली गई है, जो दुखद पहलू है. इस कारण लोग आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहे हैं. राज्य की लगभग 60 कंपनियां तक बंद हो चुकी है. जिसमें लगभग 40,000 के ऊपर कर्मचारी कार्यरत थे. वे सब सड़क पर आ गए हैं और बेरोजगार हुए कर्मचारियों के परिवार के लाखों लोग दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं. हिंडाल्को में 13 अप्रैल को भी एक भयावह दुर्घटना हुई. वहां से भी 6,000 कर्मचारियों को निकाल देने का काम किया गया. पूरे राज्य में प्रत्यक्ष रूप से डेढ़ लाख लोग जबरन बेरोजगार बना दिए गए क्योंकि बिजली दर के बेतहाशा वृद्धि की वजह से प्रोडक्शन ठप करना पड़ा और लोगों की नौकरियां चली गई. फैक्ट्री मालिक कर्ज में डूब गए लेकिन सरकार ने एक बार भी अपनी नीतियों की समीक्षा नहीं की. उल्टे सरकार उत्सव मना रही है. उन्होंने कहा है कि इस परिस्थिति का जिम्मेवार डबल इंजन की सरकार है. सरकार की सोची-समझी साजिश के तहत राज्य को कार्पोरेट घरानों के हाथों में सौंपा जा रहा है.