ETV Bharat / state

झामुमो ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे पर उठाए सवाल, बीजेपी हुई नाराज

JMM raised issues regarding Amit Shah. झामुमो ने केंद्रीय गृह मंत्री के झारखंड दौरे पर और बीएसएफ के कार्यक्रम में बीजेपी नेताओं के जमावड़े पर सवाल उठाया है. वहीं बीजेपी का कहना है कि सुरक्षाबलों के नाम पर राजनीति करना ठीक नहीं है.

Home Minister Amit Shah honored families of martyrs in Hazaribag
Home Minister Amit Shah honored families of martyrs in Hazaribag
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 1, 2023, 7:33 PM IST

Updated : Dec 1, 2023, 7:48 PM IST

झामुमो ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे पर उठाए सवाल

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के झारखंड दौरे और बीएसएफ के रेजिंग डे कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेताओं के जमावड़े का आरोप लगाया. तो भारतीय जनता पार्टी ने प्रतिक्रिया देने में देर नहीं की. प्रतुल शाहदेव ने कहा कि दुनिया भर में जिस भारतीय फोर्स का मान सम्मान है, उस केंद्रीय बॉर्डर सुरक्षा बल का नाम लेकर राजनीतिक बयानबाजी की है जो ठीक नहीं है.

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता और महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि प्रधानमंत्री से लेकर गृहमंत्री, केंद्रीय मंत्री बार-बार झारखंड दौरे पर आ रहे हैं, वह बार-बार नैनो फर्टीलाइजर कंपनी जाते हैं, लेकिन रांची के एचईसी को देखने तक नहीं जाते. उस पर एक शब्द नहीं बोलते, इसकी वजह भाजपा के नेताओं को बतानी चाहिए.

सभी पांच राज्यों की जनता ने बोल दिया है 'एग्जिट भाजपा': झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि एग्जिट पोल के संभावनाओं से इतर जो जानकारी हमें अपने पॉलिटिकल मित्रों से मिली है उसके अनुसार पांचों राज्यों में भाजपा की हार तय है. झामुमो नेता ने कहा कि इन सभी राज्यों की जनता ने कह दिया है एग्जिट भाजपा.

झामुमो अपनी चिंता करे, कुछ दिनों बाद झारखंड में सूपड़ा साफ-भाजपा: भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि झामुमो को पांच राज्यों के चुनाव नतीजे की चिंता नहीं करनी चाहिए, बल्कि वह अपनी चिंता करनी चाहिए. भाजपा नेता ने कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था से लेकर महिला सुरक्षा, रोजगार सहित कई मुद्दे पर स्थिति खराब है. ऐसे में आने वाले चुनाव में राज्य की जनता झामुमो का सूपड़ा साफ कर देगी.

झामुमो ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे पर उठाए सवाल

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के झारखंड दौरे और बीएसएफ के रेजिंग डे कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेताओं के जमावड़े का आरोप लगाया. तो भारतीय जनता पार्टी ने प्रतिक्रिया देने में देर नहीं की. प्रतुल शाहदेव ने कहा कि दुनिया भर में जिस भारतीय फोर्स का मान सम्मान है, उस केंद्रीय बॉर्डर सुरक्षा बल का नाम लेकर राजनीतिक बयानबाजी की है जो ठीक नहीं है.

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता और महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि प्रधानमंत्री से लेकर गृहमंत्री, केंद्रीय मंत्री बार-बार झारखंड दौरे पर आ रहे हैं, वह बार-बार नैनो फर्टीलाइजर कंपनी जाते हैं, लेकिन रांची के एचईसी को देखने तक नहीं जाते. उस पर एक शब्द नहीं बोलते, इसकी वजह भाजपा के नेताओं को बतानी चाहिए.

सभी पांच राज्यों की जनता ने बोल दिया है 'एग्जिट भाजपा': झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि एग्जिट पोल के संभावनाओं से इतर जो जानकारी हमें अपने पॉलिटिकल मित्रों से मिली है उसके अनुसार पांचों राज्यों में भाजपा की हार तय है. झामुमो नेता ने कहा कि इन सभी राज्यों की जनता ने कह दिया है एग्जिट भाजपा.

झामुमो अपनी चिंता करे, कुछ दिनों बाद झारखंड में सूपड़ा साफ-भाजपा: भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि झामुमो को पांच राज्यों के चुनाव नतीजे की चिंता नहीं करनी चाहिए, बल्कि वह अपनी चिंता करनी चाहिए. भाजपा नेता ने कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था से लेकर महिला सुरक्षा, रोजगार सहित कई मुद्दे पर स्थिति खराब है. ऐसे में आने वाले चुनाव में राज्य की जनता झामुमो का सूपड़ा साफ कर देगी.

ये भी पढ़ें:

Video: जब जवानों के हैरतअंगेज करतब देख तालियां बजाने लगे गृह मंत्री अमित शाह

Video: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने प्रस्तुत किया गया झारखंडी लोक नृत्य, छोटे बच्चों ने अपने डांस से बांधा समां

बीएसएफ के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कहा- सीमा सुरक्षा बल की बदौलत ही देश सुरक्षित है

मुलाकात हुई, क्या बात हुई, अमित शाह से बाबूलाल मरांडी की हुई है बातचीत, चर्चाओं का बाजार गर्म, कब बनेगी नई कार्यसमिति

Last Updated : Dec 1, 2023, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.