रांची: प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा की 19 अक्टूबर को प्रस्तावित रैली को लेकर जुबानी जंग तेज हो गई है. रांची के हरमू मैदान में आयोजित होने वाली इस रैली के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा ने प्रदेश के हर प्रमंडल में बदलाव यात्रा आयोजित की है.
उसी बदलाव यात्रा की समाप्ति के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन बदलाव महारैली करने जा रहे हैं. पार्टी का दावा है कि बदलाव रैली प्रदेश की राजनीति में एक टर्निंग पॉइंट होगा. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने शनिवार को कहा कि जैसा नाम रखा गया है यह रैली राज्य में बदलाव की बयार तय करेगी. उन्होंने कहा कि 19 तारीख के बाद राजनीतिक स्थिति देखने लायक होगी और सत्तारूढ़ बीजेपी की जमीन हिल जाएगी. वहीं, बीजेपी ने दावा किया कि इस रैली से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के चाल और चरित्र से राज्य का हर व्यक्ति भली भांति वाकिफ है.
ये भी देखें- जेवीएम के जनादेश यात्रा की शुरूआत, सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी मांगेंगे जनता से जनादेश
आदित्य साहू ने कहा कि जब भी सोरेन परिवार को मौका मिला, उन्होंने राज्य को लूटा है. जब भी हेमंत सोरेन और उनके पिता शिबू सोरेन राज्य के मुख्यमंत्री पद पर रहे. उन्होंने साहिबगंज से लेकर जमशेदपुर तक अलग-अलग इलाकों में उनके नाम पर इमारतें खड़ी की हैं. उन्होंने कहा कि इस रैली से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. दरअसल प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी ने 65 प्लस का लक्ष्य रखा है. वहीं, विपक्षी दलों के महागठबंधन की अगुवाई कर रही झारखंड मुक्ति मोर्चा और अन्य दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक कोई फार्मूला तैयार नहीं हुआ है. इसी बीच अलग-अलग विपक्षी पार्टियां अपने-अपने सुविधानुसार शक्ति प्रदर्शन में लगी हुई हैं.