ETV Bharat / state

अपनी ही सरकार के खिलाफ बोले झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम, जमीन की मची है लूट, नंबर देने लायक नहीं किया कोई काम

शुक्रवार को झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Jharkhand Assembly Winter Session) का अंतिम दिन रहा, जहां सदन की कार्यवाही शांतिपूर्वक चली. लेकिन सदन से बाहर निकलने पर झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम अपनी ही सरकार पर काफी नाराज दिखे (Lobin Hembram Statement against Hemant Sarkar). उन्होंने कहा 3 सालों में सरकार ने ऐसा काम ही नहीं किया कि उन्हें मार्क्स दिया जाए. इस दौरान भाजपा ने भी हेमंत सरकार पर हमला बोला जबकि, मंत्री मिथेलेश ठाकुर सरकार के पक्ष में बोलते दिखे.

Lobin Hembram Statement against Hemant Sarkar
लोबिन हेम्ब्रम, झामुमो विधायक
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 5:22 PM IST

हेमंत सरकार के पक्ष और विपक्ष में बयान देते मंत्री-विधायक

रांची: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Jharkhand Assembly Winter Session) के अंतिम दिन सदन कमोबेश शांतिपूर्वक रही, लेकिन विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेकर बाहर निकले झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने अपनी ही सरकार को लेकर एक सवाल पर जमकर भड़ास निकाली (Lobin Hembram Statement against Hemant Sarkar). उन्होंने कहा कि सरकार जनता की उम्मीदों पर फेल साबित हो रही है.



ये भी पढ़ें: हेमंत सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर सियासत शुरू, सालगिरह को भव्य बनाने में जुटी सरकार

दरअसल, उनसे सवाल किया गया कि हेमंत सरकार के 3 साल पूरे होने पर कितना मार्क्स देंगे? इस सवाल पर सबसे बड़े सत्ताधारी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार को जनता की उम्मीद और आकांक्षाओं पर फेल बताते हुए कहा कि 3 वर्षो में राज्य के लोगों को जो भरोसा और आस्था इस सरकार से थी, वह पूरा नहीं हुआ. राज्य में जगह जमीन की लूट आज भी जारी है. कानून जिस जमीन को कोई छू तक नहीं सकता, उस जमीन की भी लूट मची हुई है.

झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि रांची में ही शासन और सरकार के नाक के नीचे सरना जमीन, मसना जमीन, भुइहरी जमीन, हरहरी जमीन सभी की लूट मची हुई है, जबकि कानून के अनुसार उस जमीन की बिक्री नहीं हो सकती. राज्य में आदिवासियों की जमीन बचाने के लिए सरकार को गंभीरता दिखानी चाहिये थी, वह पिछले 3 वर्षों में नहीं दिखी. लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि जब राज्य की आदिवासियों की जमीन ही नहीं बच रही तो फिर क्या नम्बर दिया जाए? अपनी ही सरकार के विरोध में बात करने की बात जब लोबिन हेम्ब्रम से कही गयी तो उन्होंने कहा कि वे सच और विधिसम्मत बात उठा रहे हैं, इसलिए उन्हें किसी तरह की कार्रवाई का डर नहीं लगता.

भाजपा ने कहा- 3 साल सबसे बेकार: वहीं राज्य में चल रही हेमन्त सोरेन के नेतृत्व वाली महागठबंधन की सरकार को पूरी तरह फेल बताते हुए कहा कि 03 साल सबसे बेकार रहा और जनता को ऐसा लगता है कि इस सरकार को झेलना 30 साल के बराबर है. भारतीय जनता पार्टी के विधायक समरीलाल ने कहा कि अस्पताल में रुई-पट्टी नहीं है, युवा बेरोजगार हो रहे हैं ऐसे में इस सरकार को क्या नम्बर दिया जाए.


सरकार के 3 साल में जनता दे रही है 110% मार्क्स- मिथिलेश ठाकुर: वहीं राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री और झामुमो नेता मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि सरकार के काम काज का फीडबैक राज्य की जनता देती है. वर्तमान हेमन्त सोरेन की सरकार ने जिस तरह से वर्षों से लंबित योजनाओं और जन आकांक्षाओं को धरातल पर उतारा है, उससे भाजपा मुद्दा विहीन हो गयी है और राज्य की जनता इस सरकार को 10 में 110 मार्क्स दे रही है.

हेमंत सरकार के पक्ष और विपक्ष में बयान देते मंत्री-विधायक

रांची: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Jharkhand Assembly Winter Session) के अंतिम दिन सदन कमोबेश शांतिपूर्वक रही, लेकिन विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेकर बाहर निकले झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने अपनी ही सरकार को लेकर एक सवाल पर जमकर भड़ास निकाली (Lobin Hembram Statement against Hemant Sarkar). उन्होंने कहा कि सरकार जनता की उम्मीदों पर फेल साबित हो रही है.



ये भी पढ़ें: हेमंत सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर सियासत शुरू, सालगिरह को भव्य बनाने में जुटी सरकार

दरअसल, उनसे सवाल किया गया कि हेमंत सरकार के 3 साल पूरे होने पर कितना मार्क्स देंगे? इस सवाल पर सबसे बड़े सत्ताधारी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार को जनता की उम्मीद और आकांक्षाओं पर फेल बताते हुए कहा कि 3 वर्षो में राज्य के लोगों को जो भरोसा और आस्था इस सरकार से थी, वह पूरा नहीं हुआ. राज्य में जगह जमीन की लूट आज भी जारी है. कानून जिस जमीन को कोई छू तक नहीं सकता, उस जमीन की भी लूट मची हुई है.

झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि रांची में ही शासन और सरकार के नाक के नीचे सरना जमीन, मसना जमीन, भुइहरी जमीन, हरहरी जमीन सभी की लूट मची हुई है, जबकि कानून के अनुसार उस जमीन की बिक्री नहीं हो सकती. राज्य में आदिवासियों की जमीन बचाने के लिए सरकार को गंभीरता दिखानी चाहिये थी, वह पिछले 3 वर्षों में नहीं दिखी. लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि जब राज्य की आदिवासियों की जमीन ही नहीं बच रही तो फिर क्या नम्बर दिया जाए? अपनी ही सरकार के विरोध में बात करने की बात जब लोबिन हेम्ब्रम से कही गयी तो उन्होंने कहा कि वे सच और विधिसम्मत बात उठा रहे हैं, इसलिए उन्हें किसी तरह की कार्रवाई का डर नहीं लगता.

भाजपा ने कहा- 3 साल सबसे बेकार: वहीं राज्य में चल रही हेमन्त सोरेन के नेतृत्व वाली महागठबंधन की सरकार को पूरी तरह फेल बताते हुए कहा कि 03 साल सबसे बेकार रहा और जनता को ऐसा लगता है कि इस सरकार को झेलना 30 साल के बराबर है. भारतीय जनता पार्टी के विधायक समरीलाल ने कहा कि अस्पताल में रुई-पट्टी नहीं है, युवा बेरोजगार हो रहे हैं ऐसे में इस सरकार को क्या नम्बर दिया जाए.


सरकार के 3 साल में जनता दे रही है 110% मार्क्स- मिथिलेश ठाकुर: वहीं राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री और झामुमो नेता मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि सरकार के काम काज का फीडबैक राज्य की जनता देती है. वर्तमान हेमन्त सोरेन की सरकार ने जिस तरह से वर्षों से लंबित योजनाओं और जन आकांक्षाओं को धरातल पर उतारा है, उससे भाजपा मुद्दा विहीन हो गयी है और राज्य की जनता इस सरकार को 10 में 110 मार्क्स दे रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.