रांची: झारखंड बचाओ मोर्चा द्वारा राजधानी के धुर्वा स्थित विधानसभा मैदान में जन रैली ( Jharkhand Bachao Morcha public rally ) का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य भर से लोग शामिल होने पहुंचे. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ विधायक लोबिन हेंब्रम (JMM MLA Lobin Hembram) ने कहा कि राज्य के 22 साल के गठन के बावजूद भी यहां के मूलवासी और आदिवासियों को उनका अधिकार नहीं मिल पाया है.
ये भी पढ़ें- राजभवन की चुप्पी के सवाल पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा- इसपर हम क्या बोलें, जिनको बोलना है उनसे पूछिए
सत्तारूढ़ जेएमएम विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि जो भी सरकार आ रही है, वह नियोजन नीति और स्थानीय नीति के माध्यम से लोगों को ठगने का काम कर रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सरकार सिर्फ आदिवासियों को लॉलीपॉप दिखा रही है, जबकि हेमंत सरकार ने सरकार बनने से पहले 1932 के खतियान को लागू करने की बात कही थी और जब सरकार बचाने की बात आई तो उस वक्त भी सदन में मुख्यमंत्री ने 1932 की खतियान को लागू करने की बात कही लेकिन यह सिर्फ बातों में ही दिखाई दे रहा है, धरातल पर उतरता नहीं दिख रहा है.