रांचीः चाईबासा IED विस्फोट पर JMM विधायक दीपक बिरूआ ने कहा कि राज्य में नक्सली हिंसा होती रही है. हालांकि उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि एक दो घटनाओं को नक्सली हिंसा में बढ़ोतरी नहीं कहा जा सकता है.
इसे भी पढ़ें- IED ब्लास्टः कोल्हान डीआईजी पहुंचे चक्रधरपुर, घटना की ली जानकारी
चाईबासा में लैंड माइंस विस्फोट की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए चाईबासा से जेएमएम विधायक दीपक बिरूआ ने कहा कि राज्य में नक्सली हिंसा होती रही है. दीपक बिरूवा घटना की निंदा करते हुए विपक्ष की ओर से हाल में नक्सली हिंसा में हुई बढोतरी को खारिज कर दिया. इसको लेकर उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रहा है. एकाध घटना या दुर्घटना को नक्सली हिंसा में बढोतरी नहीं माना जा सकता है.