ETV Bharat / state

झामुमो ने गांडेय सीट पर की जल्द उपचुनाव कराने की मांग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन - JMM memorandum to CEO

Gandey Assembly byelection. झामुमो प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव जल्द कराने की मांग की. निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग को इसकी जानकारी दे दी गई है.

Gandey Assembly byelection
Gandey Assembly byelection
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 5, 2024, 3:39 PM IST

झामुमो ने गांडेय सीट पर की जल्द उपचुनाव कराने की मांग

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने डॉ सरफराज अहमद के इस्तीफे से खाली हुई गांडेय विधानसभा सीट पर जल्द उपचुनाव कराने की मांग की है. अपनी मांग को लेकर झामुमो ने मुख्य चुनाव पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में झामुमो ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 151 ए का हवाला देते हुए कहा है कि विधानसभा सीट खाली होने की स्थिति में छह माह के अंदर उपचुनाव कराने का प्रावधान है, ऐसी स्थिति में चुनाव आयोग गांडेय में शीघ्र उपचुनाव करायें.

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार को ज्ञापन सौंपने के बाद झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने कहा कि झारखंड विधानसभा का पहला सत्र 06 जनवरी 2020 को बुलाया गया था. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 172 के अनुसार, इसका कार्यकाल पांचवी विधानसभा 05 जनवरी 2025 तक है.

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन के साथ झामुमो ने प्रमोद लक्ष्मण गुडाधे बनाम भारत निर्वाचन आयोग एवं अन्य मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले की प्रति भी संलग्न की है, जिसमें कहा गया है कि यदि एक वर्ष से अधिक का कार्यकाल शेष रहता है तो छह माह के भीतर उपचुनाव कराना आवश्यक है और इस लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम का यह प्रावधान चुनाव आयोग पर बाध्यकारी है.

जरूरत पड़ी तो जाएंगे दिल्ली- विनोद पांडे: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने कहा कि आज पार्टी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन देकर गांडेय में जल्द उपचुनाव कराने की मांग की है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि पार्टी का मांग पत्र आज ही चुनाव आयोग को भेज दिया जायेगा. इसके बावजूद जरूरत पड़ी तो पार्टी दिल्ली चुनाव आयोग भी जाएगी. आज झामुमो प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के मुख्य सचेतक नलिन सोरेन, केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य समेत कई अन्य नेता शामिल थे.

आयोग को पहले ही दे दी गयी है जानकारी- के रविकुमार: झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने बताया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आज गांडेय विधानसभा की रिक्त सीट पर उपचुनाव कराने के लिए मांग पत्र सौंपा है. चुनाव आयोग को पहले ही जानकारी दी जा चुकी है कि गांडेय में 31 दिसंबर को विधानसभा सीट खाली हो गई है. आज दिया गया मांग पत्र चुनाव आयोग को भी भेजा जायेगा.

जेएमएम-बीजेपी के बीच शह-मात का सियासी खेल: झारखंड की राजनीति में सत्ताधारी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा और भारतीय जनता पार्टी के बीच शह-मात का खेल जारी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्यपाल को पत्र लिखकर गांडेय में उपचुनाव नहीं कराने की दलील दी है तो बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड विधानसभा का कार्यकाल एक साल से कम बाकी होने का हवाला देते हुए चुनाव आयोग से उपचुनाव नहीं कराने का अनुरोध किया है. जिसके बाद आज झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर गांडेय विधानसभा में जल्द उपचुनाव कराने की मांग की है.

यह भी पढ़ें: झामुमो में आंतरिक कलह, गांडेय विधायक सरफराज ने दिया इस्तीफा, स्पीकर ने किया मंजूर

यह भी पढ़ें: गांडेय सीट पर उपचुनाव के लिए सीईओ कार्यालय ने भेजी अनुशंसा, बाय इलेक्शन पर सस्पेंस बरकरार

यह भी पढ़ें: सरफराज के इस्तीफे के बाद BJP के दावेदार एक्टिव, AJSU भी तैयार, गांडेय बना राज्य की राजनीति का केंद्र

झामुमो ने गांडेय सीट पर की जल्द उपचुनाव कराने की मांग

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने डॉ सरफराज अहमद के इस्तीफे से खाली हुई गांडेय विधानसभा सीट पर जल्द उपचुनाव कराने की मांग की है. अपनी मांग को लेकर झामुमो ने मुख्य चुनाव पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में झामुमो ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 151 ए का हवाला देते हुए कहा है कि विधानसभा सीट खाली होने की स्थिति में छह माह के अंदर उपचुनाव कराने का प्रावधान है, ऐसी स्थिति में चुनाव आयोग गांडेय में शीघ्र उपचुनाव करायें.

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार को ज्ञापन सौंपने के बाद झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने कहा कि झारखंड विधानसभा का पहला सत्र 06 जनवरी 2020 को बुलाया गया था. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 172 के अनुसार, इसका कार्यकाल पांचवी विधानसभा 05 जनवरी 2025 तक है.

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन के साथ झामुमो ने प्रमोद लक्ष्मण गुडाधे बनाम भारत निर्वाचन आयोग एवं अन्य मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले की प्रति भी संलग्न की है, जिसमें कहा गया है कि यदि एक वर्ष से अधिक का कार्यकाल शेष रहता है तो छह माह के भीतर उपचुनाव कराना आवश्यक है और इस लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम का यह प्रावधान चुनाव आयोग पर बाध्यकारी है.

जरूरत पड़ी तो जाएंगे दिल्ली- विनोद पांडे: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने कहा कि आज पार्टी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन देकर गांडेय में जल्द उपचुनाव कराने की मांग की है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि पार्टी का मांग पत्र आज ही चुनाव आयोग को भेज दिया जायेगा. इसके बावजूद जरूरत पड़ी तो पार्टी दिल्ली चुनाव आयोग भी जाएगी. आज झामुमो प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के मुख्य सचेतक नलिन सोरेन, केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य समेत कई अन्य नेता शामिल थे.

आयोग को पहले ही दे दी गयी है जानकारी- के रविकुमार: झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने बताया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आज गांडेय विधानसभा की रिक्त सीट पर उपचुनाव कराने के लिए मांग पत्र सौंपा है. चुनाव आयोग को पहले ही जानकारी दी जा चुकी है कि गांडेय में 31 दिसंबर को विधानसभा सीट खाली हो गई है. आज दिया गया मांग पत्र चुनाव आयोग को भी भेजा जायेगा.

जेएमएम-बीजेपी के बीच शह-मात का सियासी खेल: झारखंड की राजनीति में सत्ताधारी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा और भारतीय जनता पार्टी के बीच शह-मात का खेल जारी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्यपाल को पत्र लिखकर गांडेय में उपचुनाव नहीं कराने की दलील दी है तो बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड विधानसभा का कार्यकाल एक साल से कम बाकी होने का हवाला देते हुए चुनाव आयोग से उपचुनाव नहीं कराने का अनुरोध किया है. जिसके बाद आज झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर गांडेय विधानसभा में जल्द उपचुनाव कराने की मांग की है.

यह भी पढ़ें: झामुमो में आंतरिक कलह, गांडेय विधायक सरफराज ने दिया इस्तीफा, स्पीकर ने किया मंजूर

यह भी पढ़ें: गांडेय सीट पर उपचुनाव के लिए सीईओ कार्यालय ने भेजी अनुशंसा, बाय इलेक्शन पर सस्पेंस बरकरार

यह भी पढ़ें: सरफराज के इस्तीफे के बाद BJP के दावेदार एक्टिव, AJSU भी तैयार, गांडेय बना राज्य की राजनीति का केंद्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.