ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव से पहले हेमंत सोरेन निकलेंगे यात्रा पर, कहा- सीएनटी मामले में प्रमुख भूमिका में हैं सीएम

विधानसभा चुनाव नजदीक है. प्रदेश मे इसे लेकर राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गई है. सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गया है. चुनाव से पहले हेमंत सोरेन जनता के बीच जाएंगे और राज्य सरकार की खामियों को उजागर करेंगे.

author img

By

Published : Jul 11, 2019, 11:58 PM IST

Updated : Jul 12, 2019, 9:13 AM IST

जेएमएम विधायक दल की बैठक

रांची: प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन जल्द ही राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ यात्रा शुरू करने जा रहे हैं. लोकसभा चुनावों के पहले पार्टी द्वारा आयोजित संघर्ष यात्रा की तर्ज पर यह यात्रा राज्य के कोने-कोने तक जाएगी. इस दौरान सोरेन लोगों के बीच जाकर राज्य सरकार की विफलताओं को बताएंगे.

देखें पूरी खबर

गुरुवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि पार्टी लोगों के बीच जाकर राज्य सरकार के खामियों को बताएगी. बैठक के बाद सोरेन ने कहा कि धनरोपनी के बाद पार्टी रांची में एक बड़ी रैली आयोजित करेगी और संघर्ष यात्रा के तर्ज पर यात्रा निकालेगी.

इसे भी पढ़ें:- केंद्रीय मंत्रियों के बाद राषट्रपति और उपराष्ट्रपति से भी मिले सीएम रघुवर

बंद लिफाफा में अपनी सीट का ब्यौरा देंगे नेता
हेमंत सोरेन ने महागठबंधन में शामिल सभी घटक दलों के नेताओं से बंद लिफाफा में उनकी संभावित सीटों के बारे में डिटेल मांगा गया है. उन्होंने कहा कि सभी दल अपनी संख्या और इलाका का विवरण एक लिफाफे के अंदर बंद कर उन्हें सौंप सकते हैं, ताकि उस पर आगे चर्चा की जा सके.

40 से अधिक सीट पर लड़ सकता है झामुमो
हेमंत सोरेन ने कहा की बैठक में विधायकों ने कहा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा को राज्य में सरकार बनाने के ख्याल से ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए. बता दें कि झारखंड में 81 विधानसभा सीट है.

सीएनटी मामले में रघुवर हैं प्रमुख भूमिका में
वहीं, सीएनटी मामले को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि उस मामले में उनके खिलाफ याचिकाकर्ता कौन है यह साफ होना चाहिए. हेमंत सोरेन ने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री खुद उस भूमिका में हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपनी बुराइयों को उनके नाम की चादर से ढकना चाह रही है, साथ ही उन्होंने कथित तौर पर राज्य के बड़े पुलिस पदाधिकारियों पर कोयला चोरी और जमीन लूटने का भी आरोप लगाया. हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में हुए मॉब लिंचिंग की घटना विदेशों तक चर्चा में है. उन्होंने कहा कि लोगों को भटकाने के अलावा राज्य सरकार के पास कोई मुद्दा नहीं है.

रांची: प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन जल्द ही राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ यात्रा शुरू करने जा रहे हैं. लोकसभा चुनावों के पहले पार्टी द्वारा आयोजित संघर्ष यात्रा की तर्ज पर यह यात्रा राज्य के कोने-कोने तक जाएगी. इस दौरान सोरेन लोगों के बीच जाकर राज्य सरकार की विफलताओं को बताएंगे.

देखें पूरी खबर

गुरुवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि पार्टी लोगों के बीच जाकर राज्य सरकार के खामियों को बताएगी. बैठक के बाद सोरेन ने कहा कि धनरोपनी के बाद पार्टी रांची में एक बड़ी रैली आयोजित करेगी और संघर्ष यात्रा के तर्ज पर यात्रा निकालेगी.

इसे भी पढ़ें:- केंद्रीय मंत्रियों के बाद राषट्रपति और उपराष्ट्रपति से भी मिले सीएम रघुवर

बंद लिफाफा में अपनी सीट का ब्यौरा देंगे नेता
हेमंत सोरेन ने महागठबंधन में शामिल सभी घटक दलों के नेताओं से बंद लिफाफा में उनकी संभावित सीटों के बारे में डिटेल मांगा गया है. उन्होंने कहा कि सभी दल अपनी संख्या और इलाका का विवरण एक लिफाफे के अंदर बंद कर उन्हें सौंप सकते हैं, ताकि उस पर आगे चर्चा की जा सके.

40 से अधिक सीट पर लड़ सकता है झामुमो
हेमंत सोरेन ने कहा की बैठक में विधायकों ने कहा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा को राज्य में सरकार बनाने के ख्याल से ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए. बता दें कि झारखंड में 81 विधानसभा सीट है.

सीएनटी मामले में रघुवर हैं प्रमुख भूमिका में
वहीं, सीएनटी मामले को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि उस मामले में उनके खिलाफ याचिकाकर्ता कौन है यह साफ होना चाहिए. हेमंत सोरेन ने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री खुद उस भूमिका में हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपनी बुराइयों को उनके नाम की चादर से ढकना चाह रही है, साथ ही उन्होंने कथित तौर पर राज्य के बड़े पुलिस पदाधिकारियों पर कोयला चोरी और जमीन लूटने का भी आरोप लगाया. हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में हुए मॉब लिंचिंग की घटना विदेशों तक चर्चा में है. उन्होंने कहा कि लोगों को भटकाने के अलावा राज्य सरकार के पास कोई मुद्दा नहीं है.

Intro:रांची। प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन जल्द ही राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ यात्रा शुरू करने जा रहे हैं। लोकसभा चुनावों के पहले पार्टी द्वारा आयोजित संघर्ष यात्रा की तर्ज पर यह यात्रा राज्य के कोने-कोने तक जाएगी। इस दौरान सोरेन लोगों के बीच जाकर राज्य सरकार की विफलताओं को बताएंगे। इस बाबत गुरुवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक दल की बैठक में निर्णय लिया गया। लगभग 2 घंटे तक चली बैठक में पार्टी के एक दर्जन विधायक मौजूद रहे। बैठक के बाद सोरेन ने कहा कि धनरोपनी के बाद पार्टी रांची में एक बड़ी रैली आयोजित करेगी और संघर्ष यात्रा के तर्ज पर यात्रा निकाली जाएगी।


Body:बंद लिफाफा में अपनी सीट का ब्यौरा दें महागठबंधन के घटक दल
सोरेन ने कहा कि महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं से बंद लिफाफा में उनकी संभावित सीटों के बारे में डिटेल मांगा गया है। उन्होंने कहा कि सभी दल अपनी संख्या और इलाका का विवरण एक लिफाफे के अंदर बंद कर उन्हें सौंप सकते हैं, ताकि उस पर आगे बात की जा सके।

किया इशारा 40 से अधिक सीट पर लड़ सकता है झामुमो
एक सवाल के जवाब में सोरेन ने कहा की गुरुवार की बैठक में विधायकों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा को राज्य में सरकार बनाने के ख्याल से कम से कम से कम उतनी सीटों पर लड़ना चाहिए जिससे बहुमत हासिल हो सके। बता दें कि झारखंड विधानसभा में 81 विधायक चुनकर आते हैं।


Conclusion:सीएनटी मामले में रघुवर हैं प्रमुख भूमिका में
वहीं सीएनटी मामले को लेकर पूछे गए सवाल पर ने कहा कि उस मामले में उनके खिलाफ याचिकाकर्ता कौन है यह साफ होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर इस सवाल को ढूंढा जाए तो यह बात साफ होगी कि मुख्यमंत्री खुद उस भूमिका में है। अब अगर वह आगे बढ़ गए हैं उन्हें आगे आकर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दरअसल राज्य सरकार अपनी बुराइयों को उनके नाम की चादर से ढकना चाह रही है। उन्होंने कहा पुलिस के बड़े पदाधिकारी कथित तौर पर कोयला चोरी और जमीन लूटने के काम में लगे हैं और राज्य की मोबाइल लिंचिंग की घटना विदेशों तक चर्चा में रह रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को भटकाने के सिवा राज्य सरकार के पास कोई मुद्दा नहीं है और सीएनटी को लेकर उनके खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई की आवाज दूर तलक जाएगी।
Last Updated : Jul 12, 2019, 9:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.