ETV Bharat / state

महाराष्ट्र की तर्ज पर झारखंड में भाजपा की सरकार बनाना चाहते हैं बाबूलालः झामुमो - सुप्रियो भट्टाचार्य का बयान

जेएमएम केंद्रीय समिति सदस्य सुप्रियो भट्टाचार्य ने शनिवार को भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है (JMM Leader Supriyo Bhattacharya Reaction). भट्टाचार्य ने कहा कि बाबूलाल महाराष्ट्र की तर्ज पर सरकार बनाना चाहते हैं.

JMM Central Committee member
सुप्रियो भट्टाचार्य
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 7:26 PM IST

रांचीः भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के बयान ने झारखंड में सियासी तूफान ला दिया है. बाबूलाल मरांडी के बयान पर अब झारखंड मुक्ति मोर्चा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है (JMM Leader Supriyo Bhattacharya Reaction). जेएमएम लीडर सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बाबूलाल मरांडी के बयान से स्पष्ट है कि भाजपा झारखंड में जनता द्वारा चुनी गई सरकार को अस्थिर कर कुर्सी पर काबिज होना चाहती है.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री को समन मामला: 2024 तक उलगुलान जारी रखने का एलान, केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग रोकने के लिए राज्यपाल को ज्ञापन



झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और केंद्र की सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर महाराष्ट्र की तर्ज पर झारखंड में ईडी, सीबीआई का डर दिखाकर भाजपा की सरकार बनाने की कोशिश कर रहीं हैं. उन्होंने कहा कि ठीक इसी तरह से महाराष्ट्र में पहले शिवसेना के कई विधायकों को समन दिया गया था और फिर गुजरात के रास्ते उन्हें असोम ले जाया गया और सत्ता परिवर्तन कराया गया.

सुनें क्या कहते हैं सुप्रियो भट्टाचार्य


सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बाबूलाल मरांडी और भारतीय जनता पार्टी को शायद यह पता नहीं है कि झारखंड में उस झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में सरकार चल रही है, जिसका जन्म ही संघर्ष के लिए हुआ है. झामुमो नेता ने कहा कि सरकारें समन से नहीं बनतीं, बल्कि सदन में विधायकों की संख्या से चलती हैं. 2019 के विधानसभा चुनाव में फुस्स हो गई पार्टी भी सरकार बनाने का सपना देख रही है,यह हास्यास्पद है.

आज से आंदोलन की शुरुआतः झामुमो नेता ने कहा कि आज से हमने आंदोलन का आगाज किया है. जनता द्वारा चुनकर आई और जनकल्याण के कार्यों में लगी सरकार को अगर अस्थिर करने का खेल जारी रहा तो हम राष्ट्रीय उच्च पथ, रेल की पटरियों और हवाई अड्डे पर भी प्रदर्शन करेंगे.


सुदेश महतो पर भी निशानाः झामुमो नेता ने कहा कि अब निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर आजसू नेता सुदेश महतो राज्यपाल से मिल रहे हैं. यह तो हद है, जिसके मंत्री रहते ओबीसी का आरक्षण 27% से घटाकर 14% किया गया, वही आज भ्रम फैला रहा है. उन्हें जवाब देना चाहिए कि जब ओबीसी की हकमारी हो रही थी तब वह क्या कर रहे थे. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान दिखेगा कि 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति और ओबीसी को 27% आरक्षण के झामुमो के संकल्प के साथ पूरा सदन खड़ा दिखेगा.

किस बात पर भड़का जेएमएमः सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि कल बाबूलाल मरांडी ने कहा था कि वह 2024 तक का इंतजार नहीं कर सकते और मुख्यमंत्री की कुर्सी से हेमंत सोरेन को उतार कर ही दम लेंगे. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बाबूलाल मरांडी का यह बयान बता रहा है कि भाजपा झारखंड सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है.

रांचीः भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के बयान ने झारखंड में सियासी तूफान ला दिया है. बाबूलाल मरांडी के बयान पर अब झारखंड मुक्ति मोर्चा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है (JMM Leader Supriyo Bhattacharya Reaction). जेएमएम लीडर सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बाबूलाल मरांडी के बयान से स्पष्ट है कि भाजपा झारखंड में जनता द्वारा चुनी गई सरकार को अस्थिर कर कुर्सी पर काबिज होना चाहती है.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री को समन मामला: 2024 तक उलगुलान जारी रखने का एलान, केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग रोकने के लिए राज्यपाल को ज्ञापन



झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और केंद्र की सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर महाराष्ट्र की तर्ज पर झारखंड में ईडी, सीबीआई का डर दिखाकर भाजपा की सरकार बनाने की कोशिश कर रहीं हैं. उन्होंने कहा कि ठीक इसी तरह से महाराष्ट्र में पहले शिवसेना के कई विधायकों को समन दिया गया था और फिर गुजरात के रास्ते उन्हें असोम ले जाया गया और सत्ता परिवर्तन कराया गया.

सुनें क्या कहते हैं सुप्रियो भट्टाचार्य


सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बाबूलाल मरांडी और भारतीय जनता पार्टी को शायद यह पता नहीं है कि झारखंड में उस झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में सरकार चल रही है, जिसका जन्म ही संघर्ष के लिए हुआ है. झामुमो नेता ने कहा कि सरकारें समन से नहीं बनतीं, बल्कि सदन में विधायकों की संख्या से चलती हैं. 2019 के विधानसभा चुनाव में फुस्स हो गई पार्टी भी सरकार बनाने का सपना देख रही है,यह हास्यास्पद है.

आज से आंदोलन की शुरुआतः झामुमो नेता ने कहा कि आज से हमने आंदोलन का आगाज किया है. जनता द्वारा चुनकर आई और जनकल्याण के कार्यों में लगी सरकार को अगर अस्थिर करने का खेल जारी रहा तो हम राष्ट्रीय उच्च पथ, रेल की पटरियों और हवाई अड्डे पर भी प्रदर्शन करेंगे.


सुदेश महतो पर भी निशानाः झामुमो नेता ने कहा कि अब निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर आजसू नेता सुदेश महतो राज्यपाल से मिल रहे हैं. यह तो हद है, जिसके मंत्री रहते ओबीसी का आरक्षण 27% से घटाकर 14% किया गया, वही आज भ्रम फैला रहा है. उन्हें जवाब देना चाहिए कि जब ओबीसी की हकमारी हो रही थी तब वह क्या कर रहे थे. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान दिखेगा कि 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति और ओबीसी को 27% आरक्षण के झामुमो के संकल्प के साथ पूरा सदन खड़ा दिखेगा.

किस बात पर भड़का जेएमएमः सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि कल बाबूलाल मरांडी ने कहा था कि वह 2024 तक का इंतजार नहीं कर सकते और मुख्यमंत्री की कुर्सी से हेमंत सोरेन को उतार कर ही दम लेंगे. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बाबूलाल मरांडी का यह बयान बता रहा है कि भाजपा झारखंड सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.