रांची: दिल्ली में कुश्ती पहलवानों के आंदोलन को लेकर पूरे देश में विपक्ष भारतीय जनता पार्टी पर हमला कर रहा है. रेसलर फेडरेशन के अध्यक्ष और भाजपा के सांसद बृजभूषण के खिलाफ पोस्को एक्ट हटने के बाद झारखंड में जेएमएम के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने भी केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस पर जमकर निशाना साधा. सुप्रीम भट्टाचार्य ने कहा कि भारत का नाम देश दुनिया में रोशन करने वाले कुश्ती खिलाड़ियों के साथ जो हुआ है वह गलत है. इससे भी ज्यादा गलत है कि जब इन्होंने अपने ऊपर हुए ज्यादती को लेकर विरोध किया तो सरकार ने उन पर लाठियां बरसाईं.
ये भी पढ़ें: अमित शाह से मिले आंदोलनकारी रेसलर्स, बृजभूषण शरण के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि जब लोगों ने सवाल पूछना शुरू किया कि आखिर क्यों नहीं आरोपी सांसद पर कार्रवाई नहीं हो रही है, जिसपर जनता को जवाब देते हुए दिल्ली पुलिस के द्वारा दो टूक में कह दिया गया कि उनसे नहीं हो सकता है. दिल्ली पुलिस के दो टूक जवाब के बाद सभी पीड़ित पक्ष यानी आंदोलन कर रही कुश्ती खिलाड़ी सुप्रीम कोर्ट की शरण में गए. सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान के बाद आरोपी सांसद बृजभूषण सिंह पर शिकायत दर्ज हो पायी. लेकिन इस शिकायत दर्ज होने के बाद भी दिल्ली पुलिस का जो रुख रहा वह दुखद है. आरोपी सांसद को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. उन्होंने भाजपा सांसद बृज भूषण सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपने रसूख की वजह से अपने ऊपर लगाए गए पोस्को एक्ट को भी हटवाने में कामयाब रहे, ताकि गिरफ्तारी से बचाया जा सके.
जेएमएम नेता ने कहा कि यौन शोषण और यौन अत्यचार के और भी कई शिकायतें दर्ज हैं, लेकिन उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. सांसद की गिरफ्तारी नहीं होता देख तब समाज के लोग पीड़ित पहलवानों के साथ आए उसके बाद देश के गृहमंत्री ने पहलवानों से बात करते हुए सिर्फ आश्वासन देकर भेज दिया. फिर खेल मंत्रालय भी उन्हें बहलाने का काम करते हुए 15 तारीख तक चार्जशीट फाइल करने की बात कही है.
खेल मंत्रालय के आश्वासन के बाद जब पीड़ित खिलाड़ी दिल्ली पुलिस के पास गए तो दिल्ली की पुलिस एक बार फिर से टालमटोल करती दिख रही है. उन्होंने कहा कि जब खेल मंत्रालय ने 15 तारीख तक चार्जशीट दायर करने का आश्वासन दिया तो खिलाड़ियों से दिल्ली पुलिस छेड़छाड़ के सबूत मांग रही है, जो कि साफ-साफ बताता है दिल्ली पुलिस सांसद को बचाना चाह रही है. उन्होंने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली की पुलिस पूरी तरह से गर्त में जा चुकी है और भारतीय जनता पार्टी का गुलाम बन चुकी है. उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि जिन जिन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है वहां पर महिलाओं की स्थिति काफी खराब है. ये आकड़ा गृह मंत्रालय से मिली जानकारी के आधार पर कही जा रही है.
वहीं, उन्होंने गृहमंत्री से सवाल पूछते हुए कहा कि जिस प्रकार से दिल्ली पुलिस काम कर रही है इससे तो यही लगता है कि 15 तारीख को एक बार फिर से दिल्ली पुलिस आरोपी सांसद बृजभूषण को बचाकर कानून को शर्मिंदा ना करें.